Advertisement
trendingPhotos836015
photoDetails1hindi

Elli AvRam का बोल्ड अंदाज देख मचले फैंस के दिल, देखिए LATEST PHOTOS

बॉलीवुड अभिनेत्री और रियलिटी शो 'बिग-बॉस' (Bigg Boss) की पूर्व प्रतियोगी एली अवराम (Elli Avram) अपनी खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार वह अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में है. एली अवराम (Elli Avram) ने यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. अब ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. देखिए एक्ट्रेस का ये नया अंदाज...

खूबसूरत नजर आ रही हैं ऐली अवराम

1/6
खूबसूरत नजर आ रही हैं ऐली अवराम

इन तस्वीरों में ऐली अवराम काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

इस अंदाज में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

2/6
इस अंदाज में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

आज सुबह ऐली ने इस अंदाज में देशवासियों गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

नीले पानी के बीच भीगे कपड़ों में एली

3/6
नीले पानी के बीच भीगे कपड़ों में एली

इसके पहले ऐली ने ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह नीले पानी के बीच भीगे कपड़ों में काफी हॉट नजर आ रही हैं. 

ट्रैवल मैगजीन की कवरगर्ल बनीं एली

4/6
ट्रैवल मैगजीन की कवरगर्ल बनीं एली

ऐली ने यह फोटोशूट एक ट्रैवल मैगजीन के लिए कराया है. ताजा एडिशन में मैगजीन ने ऐली को कवरगर्ल के तौर पर पेश किया है.

फैंस को पसंद आया ये अंदाज

5/6
फैंस को पसंद आया ये अंदाज

एली की इन तस्वीरों पर प्रशंसकों ने काफी लाइक और कमेंट किए हैं.

बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं एली

6/6
बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं एली

एली अवराम चर्चा में तब आईं थी जब वह रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आईं थी. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@AlliAvRam

ट्रेन्डिंग फोटोज़