बॉलीवुड अभिनेत्री और रियलिटी शो 'बिग-बॉस' (Bigg Boss) की पूर्व प्रतियोगी एली अवराम (Elli Avram) अपनी खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार वह अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में है. एली अवराम (Elli Avram) ने यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. अब ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. देखिए एक्ट्रेस का ये नया अंदाज...
इन तस्वीरों में ऐली अवराम काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
आज सुबह ऐली ने इस अंदाज में देशवासियों गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
इसके पहले ऐली ने ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह नीले पानी के बीच भीगे कपड़ों में काफी हॉट नजर आ रही हैं.
ऐली ने यह फोटोशूट एक ट्रैवल मैगजीन के लिए कराया है. ताजा एडिशन में मैगजीन ने ऐली को कवरगर्ल के तौर पर पेश किया है.
एली की इन तस्वीरों पर प्रशंसकों ने काफी लाइक और कमेंट किए हैं.
एली अवराम चर्चा में तब आईं थी जब वह रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आईं थी. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@AlliAvRam
ट्रेन्डिंग फोटोज़