रियल लाइफ में रॉयल फैमिली से आने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) का वैसे तो हर अंदाज बाकी हसीनाओं से जुदा होता है, लेकिन इस बार वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में रॉयल अंदाज में ही नजर आ रही हैं. उनका ये ब्राइडल फोटोशूट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. देखिए दुल्हन के अवतार में कहर बरपातीं अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) की ये PHOTOS...
इन तस्वीरों में अदिति रॉव हैदरी (Aditi Rao Hydari) कई सारे ब्राइडल लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने इस तस्वीर में ऑफ वाइट और मरून कलर के लहंगे के साथ ग्रीन कलर के जेम्स वाली जूलरी को कैरी किया है.
ग्रीन और पिंक कलर के लहंगे के साथ बड़ी नोजरिंग और हैवी ज्वैलरी वाला अदिति का ये लुक हर दुल्हन कैरी करना चाहेगी.
इस तस्वीर में लाल जोड़े में अदिति राव हैदरी बेहद प्यारी नजर आ रही हैं.
इस लाल जोड़े के संग उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी को पहना है, जिससे वह किसी रियासत की महारानी ही नजर आ रही हैं.
वाइट और रेड फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे और उसके साथ ग्रीन हेवी ज्वैलरी में अदिति का अंदाज देखते ही बन रहा है.
गोल्डन सलवार कमीज और दुपट्टे के साथ अदिति का ये लुक बेदह अट्रेक्टिव नजर आ रहा है. सभी फोटो साभार: Instagram@Aditiraohaidri
ट्रेन्डिंग फोटोज़