Advertisement
trendingPhotos843258
photoDetails1hindi

PHOTOS: क्या आपने देखा Aditi Rao Haidri का रॉयल ब्राइडल अवतार!

रियल लाइफ में रॉयल फैमिली से आने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) का वैसे तो हर अंदाज बाकी हसीनाओं से जुदा होता है, लेकिन इस बार वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में रॉयल अंदाज में ही नजर आ  रही हैं. उनका ये ब्राइडल फोटोशूट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. देखिए दुल्हन के अवतार में कहर बरपातीं अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)  की ये PHOTOS...

ब्राइडल लुक को फ्लॉन्ट कर रहींं अदिति

1/7
 ब्राइडल लुक को फ्लॉन्ट कर रहींं अदिति

इन तस्वीरों में अदिति रॉव हैदरी (Aditi Rao Hydari) कई सारे ब्राइडल लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

ऑफ वाइट और मरून कलर के लहंगे में ऐसा था अंदाज

2/7
ऑफ वाइट और मरून कलर के लहंगे में ऐसा था अंदाज

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने इस तस्वीर में ऑफ वाइट और मरून कलर के लहंगे के साथ ग्रीन कलर के जेम्स वाली जूलरी को कैरी किया है. 

बड़ी नोजरिंग और हैवी ज्वैलरी

3/7
बड़ी नोजरिंग और हैवी ज्वैलरी

ग्रीन और पिंक कलर के लहंगे के साथ बड़ी नोजरिंग और हैवी ज्वैलरी वाला अदिति का ये लुक हर दुल्हन कैरी करना चाहेगी. 

लाल जोड़े में अदिति राव हैदरी

4/7
लाल जोड़े में अदिति राव हैदरी

इस तस्वीर में लाल जोड़े में अदिति राव हैदरी बेहद प्यारी नजर आ रही हैं. 

सोने पे सुहागा

5/7
सोने पे सुहागा

इस लाल जोड़े के संग उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी को पहना है, जिससे वह किसी रियासत की महारानी ही नजर आ रही हैं. 

फ्लोरल प्रिंट में दुल्हन

6/7
फ्लोरल प्रिंट में दुल्हन

वाइट और रेड फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे और उसके साथ ग्रीन हेवी ज्वैलरी में अदिति का अंदाज देखते ही बन रहा है. 

गोल्डन सलवार कमीज में अट्रेक्टिव लुक

7/7
गोल्डन सलवार कमीज में अट्रेक्टिव लुक

गोल्डन सलवार कमीज और दुपट्टे के साथ अदिति का ये लुक बेदह अट्रेक्टिव नजर आ रहा है. सभी फोटो साभार: Instagram@Aditiraohaidri 

ट्रेन्डिंग फोटोज़