Advertisement
trendingPhotos668943
photoDetails1hindi

इतनी बदल गई 'Balika Vadhu' की आनंदी, Latest Pics देख आप भी चौंक जाएंगे

अविका गौर (Avika Gor) ने शो छोड़ दिया था और उन्हें तोरल रासपुत्रा ने रिप्लेस किया था. 

अविका ने छोड़ दिया था शो

1/7
अविका ने छोड़ दिया था शो

अविका ने शो छोड़ दिया था और उन्हें तोरल रासपुत्रा ने रिप्लेस किया था. वहीं काफी बाद में शशांक के शो छोड़ने पर उन्हें शक्ति आनंद ने रिप्लेस किया था.

शो के शुरुआत में 11 साल की थीं अविका

2/7
शो के शुरुआत में 11 साल की थीं अविका

अविका ने 2008 में जब ये शो शुरू किया था तो उनकी उम्र केवल 11 साल की थी। आज की अविका को देखकर पहचानना मुश्किल है कि ये वही नन्हीं आनंदी हैं. 

चाइल्ड एक्टर के तौर पर इस फिल्म में भी किया ता काम

3/7
चाइल्ड एक्टर के तौर पर इस फिल्म में भी किया ता काम

अविका गौर, चाइल्ड एक्टर के तौर पर शाहिद कपूर के साथ 'पाठशाला' फिल्म में नज़र आई थीं. लेकिन उन्हें फेम मिला टीवी पर 'बालिका वधू' आनंदी के किरदार के साथ.

तेलुगू फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

4/7
तेलुगू फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

इसके साथ कुछ 'बालिका वधू' से अविका का ट्रैक हटाने के बाद उन्होंने तेलुगू फिल्मों से अपना डेब्यू किया. वो साउथ की कई फिल्मों में नजर आईं और वहां भी दर्शकों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया.

पहले से काफी बदल चुकी हैं

5/7
पहले से काफी बदल चुकी हैं

अविका गौर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. सीरियल बालिका वधु से लेकर अब तक अविका में काफी बदलाव आ चुका है. 

अब काफी मॉर्डन हो चुकी हैं

6/7
अब काफी मॉर्डन हो चुकी हैं

'बालिका वधू' में अविका एकदम ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती थीं, लेकिन अब वो उसके बिल्कुल विपरीत काफी मॉर्डन हो चुकी हैं.

 

22 साल की हो चुकी हैं अविका

7/7
22 साल की हो चुकी हैं अविका

'बालिका वधू' में आनंदी के कैरेक्टर से फेम कमाने वालीं अविका गौर 22 साल की हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अविका गुजराती फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें अविका गौर के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़