ऐश्वर्या राय बच्चन का आज हैप्पी बर्थ डे है. ऐसे में ऐश्वर्या के बारे में जानना तो बनता ही है. जानते हैं, ऐश्वर्या राय बच्चन के 47 वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी खास बातें और देखते हैं उनकी ये खूबसूत तस्वीरें...
23 साल पहले ऐश्वर्या ने 'राधेश्याम सीताराम' फिल्म में काम किया था. इसमें उनके सह-कलाकार सुनील शेट्टी थे, लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी. बीते दिन इस फिल्म का एक डांस सीन काफी वायरल हुआ था.
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी. इन दोनों की आठ साल की बेटी आराध्या है, लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि ऐश्वर्या, अभिषेक से दो साल बड़ी हैं. शादी के दौरान ऐश्वर्या 33 और अभिषेक 31 के थे.
वैसे क्या आपको पता है 'बंटी और बबली' के 'कजरा रे' गाने की शूटिंग के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. यहीं से दोनो की लव स्टोरी आगे बढ़ी.
आप अगर ऐश्वर्या के फैन हैं तो ये जानना तो बहुत जरूरी है. ऐश्वर्या को छुट्टियां बिताने के लिए सबसे पसंदीदा जगह उनका घर ही लगता है. उनका मानना है कि घर पहुंच कर उन्हें सारा आराम मिल जाता है.
ऐश्वर्या राय प्रशिक्षित भारतनाट्यम डांसर हैं और उन्हें डांस करना बेहद पसंद है.
ऐश्वर्या राय डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन साल 1994 उनकी जिंदगी में ही नहीं, बल्कि उनके करियर में भी बदलाव लेकर आया. दरअसल, इसी साल ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया और उनकी फिल्म 'और प्यार हो गया' रिलीज हुई. अपनी डेब्यू फिल्म में ऐश्वर्या राय, बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़