Advertisement
trendingPhotos1054371
photoDetails1hindi

ये हैं बॉलीवुड के सबसे लंबे Kissing सीन्स, पार कर दी थी सारी हदें

नई दिल्ली: आजकल फिल्मों को हिट कराने के फॉर्मूला के बारे में किसी से भी पूछेंगे तो वो आपसे बस यही कहेगा इंटीमेट सीन्स और जबरदस्त किसिंग सीन्स. लेकिन क्या आपको पता है कुछ फिल्मों की कहानी दमदार होने के बाद भी फिल्म में इतना लंबा किसिंग दिया गया कि वो किसिंग सीन ही सुर्खियों में आ गया. आज हम आपको बॉलीवुड के 5 सबसे लंबे किसिंग सीन्स के बारे में बताएंगे जिन्हें देने में स्टार्स बिल्कुल भी हिचकिचाए नहीं.

राजा हिंदुस्तानी

1/5
राजा हिंदुस्तानी

'राजा हिंदुस्तानी'  फिल्म में करिश्मा कपूर और आमिर खान का किसिंग सीन याद है आपको. जितनी ये फिल्म चर्चा में रही उतना ही इन दोनों सितारों द्वारा किया गया लंबा किसिंग सीन सुर्खियों में रहा.

 

मर्डर

2/5
मर्डर

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी ने 'मर्डर' फिल्म में मल्लिका शेरावत के साथ इतना लंबा किसिंग सीन शूट किया था कि फिल्म इस सीन की वजह से ज्यादा लाइमलाइट में रही.

जब वी मेट

3/5
जब वी मेट

करीना कपूर और शाहिद कपूर का 'जब वी मेट' फिल्म में खेतों के बीच दिए गयए किसिंग सीन को आप कैसे भूल सकते हैं. ये किसिंग सीन भी खूब चर्चा में रहा था.

धूम 2

4/5
धूम 2

शादी से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'धूम 2' काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन ने लंबा किसिंग सीन दिया था. 

ये जवानी है दीवानी

5/5
ये जवानी है दीवानी

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने ब्रेकअप के बाद 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म में लंबा और पैशेनेट किसिंग सीन दिया था.   

ट्रेन्डिंग फोटोज़