Advertisement
trendingPhotos872473
photoDetails1hindi

Chetna Pande को गर्मी आते ही आई बीच की याद, शेयर की थ्रोबैक Photos

टीवी की बबली गर्ल चेतना पांडे (Chetna Pande) ने मालदीव वेकेशन की मेमोरीज शेयर की हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वे वापस बीच पर जाना चाहती हैं और कभी वापस नहीं आना चाहतीं. उन्होंने अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे बेहद क्यूट लग रही हैं. इनकी तस्वीरों को फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. ये रहीं शानदार तस्वीरें...

आपको भी आएगी बच की याद

1/5
आपको भी आएगी बच की याद

चेतना पांडे (Chetna Pande) की तस्वीरें देखकर आपका भी मालदीव जाने का मन करेगा. चेतना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं.  (फोटो सौ. चेतना पांडे इंस्टाग्राम)

 

बीच पर बलखाती दिखीं चेतना

2/5
बीच पर बलखाती दिखीं चेतना

चेतना पांडे (Chetna Pande) इन तस्वीरों में बीच पर बलखाती नजर आ रही हैं. (फोटो सौ. चेतना पांडे इंस्टाग्राम)

 

चेतना पहना ऐसा बीच वियर

3/5
चेतना पहना ऐसा बीच वियर

चेतना पांडे (Chetna Pande) ने बेबी पिंक कलर की फ्रिल स्टाइल शॉर्ट स्कर्ट पहनी है. साथ ही उसे व्हाइट ब्रालेट के साथ पेयर किया है.  (फोटो सौ. चेतना पांडे इंस्टाग्राम)

 

लोगों को पसंद आ रहीं तस्वीरें

4/5
लोगों को पसंद आ रहीं तस्वीरें

चेतना पांडे (Chetna Pande) की इन तस्वीरों को एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ ही वे इन तस्वीरों में फन मूड में नजर आ रही हैं. (फोटो सौ. चेतना पांडे इंस्टाग्राम)

 

चेनता ने शेयर किया है वीडियो

5/5

चेतना पांडे (Chetna Pande) ने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें ने बीच पर मस्ती करते नजर आ रही हैं. (फोटो सौ. चेतना पांडे इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़