बॉलीवुड एक्टर निक जोनस (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर काफी ओपन हैं और हाल ही में सिंगर ने इस सवाल का जवाब दिया कि वे अपने लवमेकिंग मोमेंट्स में किस तरह का संगीत सुनना पसंद करते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) को इंडस्ट्री के कुछ सबसे लोकप्रिय और पॉपुलर कपल्स में गिना जाता है. दोनों ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर काफी ओपन हैं और हाल ही में जब निक जोनस (Nick Jonas) से पूछा गया कि वह अपने लवमेकिंग पलों में किस तरह का संगीत सुनना पसंद करते हैं तो हॉलीवुड सिंगर ने इस सवाल का दिलचस्प जवाब दिया.
हाल ही में GQ मैगजीन के कवर पर नजर आए निक जोनस (Nick Jonas) ने मैगजीन के साथ बातचीत में तमाम सवालों के जवाब दिए. निक ने बताया कि उन्होंने किस तरह प्रियंका (Priyanka Chopra) को प्रपोज किया था, उन्होंने अपने गानों और निजी पलों में सुने जाने वाले संगीत के बारे में बात की.
निज जोनस (Nick Jonas) ने बताया कि उन्होंने जब प्रियंका को प्रपोज किया तो यह पूरी तरह से प्रपोजल नहीं था. सिंगर ने कहा, 'ये प्रपोजल जैसा ही था. मैं अपने एक घुटने पर बैठा और कहा- तुम अब तक कहां थीं मेरी जिंदगी?
निज जोनस (Nick Jonas) ने कहा कि उन्होंने पारंपरिक अंदाज में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को प्रपोज नहीं किया था. निक ने बताया- मैंने उनसे ये नहीं कहा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
निक जोनस (Nick Jonas) ने बताया कि उनकी जिंदगी में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की राय मायने रखती है. निक ने कहा, 'वो पहली इंसान हैं जिसके लिए मैंने कुछ प्ले किया है.'
निक ने बताया, 'उसका इनपुट और ओपिनियन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, खास तौर पर उस वक्त जब ये सीधे तौर पर हमारे अनुभव या रिश्ते से जुड़ा हो.'
निक जोनस (Nick Jonas) ने बताया कि जब भी कोई ऐसी चीज होती है जो एक दूसरे के काम के बारे में उन्हें पसंद नहीं आती है तो दोनों खुलकर एक दूसरे की बुराई भी करते हैं. निक ने कहा नैचुरल डायलॉग होना जरूरी है.
निक जोनस (Nick Jonas) से जब पूछा गया कि प्रियंका के साथ अपने लवमेकिंग मोमेंट्स में वो कौन से गाने सुनना पसंद करते हैं तो निक ने साफ तौर पर बताया कि इस प्लेलिस्ट में उनके खुद के गाने शुमार नहीं होते हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) को शादी के बंधन में बंधे 2 साल से ज्यादा वक्त हो गया है. दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आलीशन शादी की थी. हिंदू और क्रिश्चयन रीति रिवाजों से दोनों की शादी हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़