Advertisement
trendingPhotos619884
photoDetails1hindi

34 साल की हुईं बॉलीवुड की 'मस्तानी', देखें दीपिका पादुकोण की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

बाद में 2007 में दीपिका ने शाहरुख खान के साथ फराह खान की 'ओम शांति ओम' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

1/8
वायरल हो रही हैं तस्वीरें

दीपिका की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

रणवीर के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

2/8
रणवीर के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

बाद में दीपिका को उनके पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ मुंबई के ऐयरपोर्ट पर देखा गया. 

मॉडलिंग से शुरू किया था सफर

3/8
मॉडलिंग से शुरू किया था सफर

मॉडलिंग के सफर में सफलता प्राप्त करने के बाद दीपिका ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. 

हिमेश रेशमियां के एल्बम से मिली पहचान

4/8
हिमेश रेशमियां के एल्बम से मिली पहचान

दीपिका ने हिमेश रेशमियां के पॉप एल्बम 'आप का सुरूर' में संगीत विडियो के गीत 'नाम है तेरा' में अभिनय से शुरू किया.

पहली बार कन्नड़ फिल्म में किया था काम

5/8
पहली बार कन्नड़ फिल्म में किया था काम

दीपिका ने 2006 में अभिनेता उपेन्द्र के साथ कन्नड़ फिल्म में काम करते हुए अपनी पहली फिल्म 'ऐश्वर्या' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.

शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू

6/8
शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू

बाद में 2007 में दीपिका ने शाहरुख खान के साथ फराह खान की 'ओम शांति ओम' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

'ओम शांति ओम' थी पहली बॉलीवुड फिल्म

7/8
'ओम शांति ओम' थी पहली बॉलीवुड फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म देखकर बड़ी होने वाली दीपिका पादुकोण ने कभी सोचा भी नहीं था कि अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' में ही उन्हें शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिलेगा.

विज्ञापन के जरिए दीपिका पर पड़ी थी फराह की नजर

8/8
विज्ञापन के जरिए दीपिका पर पड़ी थी फराह की नजर

फराह खान ने दीपिका को एक विज्ञापन में देख फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (यह फिल्म फराह 'ओम शांति ओम' के पहले बनाने वाली थीं) का ऑफर दिया था, लेकिन फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी. इसके बाद फराह ने ही उन्हें 'ओम शांति ओम' में लिया. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें योगेन शाह की हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़