ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) छोटे पर्दे के कुछ सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक रहा है. इस शो में हिना खान (Hina Khan) ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था और करण करण मेहरा (Karan Mehra) मेल लीड रोल प्ले करते नजर आए थे. इस शो ने हिना की ऐसी इमेज बनाई कि लोग उन्हें अक्षरा के किरदार में ही देखने लगे थे.
इस किरदार से बाहर आने के लिए हिना खान (Hina Khan) ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हिस्सा लिया और तमाम ऐसे प्रोजेक्ट उठाए जिससे वो अपनी अक्षरा वाली इमेज से बाहर आ सकें.
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) छोड़ने के बाद से लेकर अभी तक हिना खान (Hina Khan) इस तरह के तमाम प्रोजेक्ट उठा चुकी हैं. अब हाल ही में वो बिलकुल डिफरेंट अवतार में नजर आईं.
हिना खान (Hina Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह टपोरी अवतार में नजर आ रही हैं.
हिना खान (Hina Khan) ने लोअर, टॉप, स्पोर्ट शूज, डिजाइनर चश्मा और टोपी पहनकर ये फोटोशूट कराया है. उन्होंने कई अलग-अलग अंदाज में पोज दिए हैं.
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने जिस लुक में ये फोटोशूट कराया है, इसी लुक में उन्होंने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें हिना खान (Hina Khan) 'क्रिकेट का बादशाह बन' गाने पर डांस किया था.
हिना खान (Hina Khan) ने अपने फैंस को चैलेंज दिया था कि वो भी इस गाने की बीट पर डांस करें और वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़