Advertisement
trendingPhotos1073919
photoDetails1hindi

Imlie से भी ज्यादा दर्दभरी है मालिनी की रियल लाइफ, कहानी जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

टीवी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) शो 'इमली' में मालिनी का रोल प्ले करती है. शो में आपने देखा होगा कि मालिनी ने चाल चलकर आदित्य को तो अपना बना लिया है लेकिन वह आदित्य के प्यार के लिए तड़पती रहती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि रियल लाइफ में मयूरी (Mayuri Deshmukh) अपने पति से हमेशा के लिए जुदा हो चुकी हैं. वह आज भी पति को खोने का दर्द अपने दिल में लिए जी रही हैं.

मयूरी ने आशुतोष से की थी शादी

1/5
मयूरी ने आशुतोष से की थी शादी

मयूरी देशमुख का कभी हंसता-खेलता परिवार था. उन्होंने मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे से साल 2016 में शादी की थी.

आशुतोष ने कर ली थी आत्महत्या

2/5
आशुतोष ने कर ली थी आत्महत्या

शादी के करीब चार साल बाद मयूरी ने अपने पति को हमेशा के लिए खो दिया. साल 2020 में आशुतोष ने खुदकुशी कर ली थी. 

डिप्रेशन का हो गए थे शिकार

3/5
डिप्रेशन का हो गए थे शिकार

बताया जाता है कि आशुतोष डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और इस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. 

पति की याद में लिखती हैं कविताएं

4/5
पति की याद में लिखती हैं कविताएं

पति आशुतोष के निधन के बाद मयूरी लंबे समय तक सदमे थीं. लेकिन फिर उन्होंने अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया. वह अक्सर पति की याद में कविताएं लिखती रहती हैं.

इमली शो में निभाती हैं मालिनी का रोल

5/5
इमली शो में निभाती हैं मालिनी का रोल

मयूरी इन दिनों टीवी शो 'इमली' में मालिनी के किरदार में नजर आती हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर शो से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़