Advertisement
trendingPhotos820114
photoDetails1hindi

Kajal Aggarwal का New Year रहा खास, Gautam Kitchlu के साथ बर्फ में की मस्ती

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने नए साल का जश्न बेहद अलग और खास अंदाज में मनाया है. एक्ट्रेस नए साल के मौके पर पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ शिमला में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस ठंड का पूरा मजा ले रही हैं.

 

ऐसा रहा काजल अग्रवाल का न्यू ईयर

1/9
ऐसा रहा काजल अग्रवाल का न्यू ईयर

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपने नए साल की पहली सुबह की जानकारी फैंस को इन प्यारी तस्वीरों के माध्यम से दी है. 

काजल अग्रवाल का पति के साथ नया साल

2/9
काजल अग्रवाल का पति के साथ नया साल

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने पति के साथ नया साल सेलिब्रेट किया, वो भी हिमाचल की वादियों में. 

हिल स्टेशन पर मजा लेती दिखीं काजल

3/9
हिल स्टेशन पर मजा लेती दिखीं काजल

शिमला के पहुंचने के बाद काजल अग्रवाल ने बेहद प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इसमें वे बर्फ से खेलती नजर आ रही हैं. 

काजल फन मोमेंट्स

4/9
काजल फन मोमेंट्स

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपने पति गौतम किचलू की पीठ पर चढ़कर मस्ती करती नजर आईं.

काजल अग्रवाल का हैप्पी डे

5/9
काजल अग्रवाल का हैप्पी डे

शिमला में इस वक्त बर्फबारी हो रही है. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने इसका खूब मजा लिया है. वे बर्फ की सफेद चादर पर बैठी नजर आईं.

सर्द मौसम का काजल ने यूं लिया मजा

6/9
सर्द मौसम का काजल ने यूं लिया मजा

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) पति के साथ सर्दियों को खूब एन्जॉय कर रही हैं. एट्रेस ने काफी कूल कपड़े भी कैरी किए हैं. 

काजल अग्रवाल की वेकेशन

7/9
काजल अग्रवाल की वेकेशन

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) शिमला की वादियों में काफी फन कर रही हैं. काजल का ये वॉर्म कपड़ों में काफी अच्छी लग रही हैं.

दोस्तों संग काजल की मस्ती

8/9
दोस्तों संग काजल की मस्ती

यहां काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) पति गौतम किचलू ही नहीं, बल्कि उनके साथ उनकी दोस्त भी हैं. 

 

काजल अग्रवाल की इन तस्वीरों ने मचाई हलचल

9/9
काजल अग्रवाल की इन तस्वीरों ने मचाई हलचल

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की ये तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही है. लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़