Advertisement
trendingPhotos622916
photoDetails1hindi

एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ कराया बिकिनी PHOTOSHOOT! लोग बोले- 'असली खूबसूरती'

एक्ट्रेस का कुछ समय पहले ही बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप से तलाक हुआ था. अब वह अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म देने वाली हैं...

कल्कि ऐसे कर रहीं हैं एंजॉय

1/5
कल्कि ऐसे कर रहीं हैं एंजॉय

इन तस्वीरों में कल्कि कोचलिन ने यह साबित कर दिया है कि इन दिनों वह अपने प्रेग्नेंसी के एक एक पल को एन्जॉय कर रही हैं.

मैचिंग हैट दिया परफेक्ट लुक

2/5
मैचिंग हैट दिया परफेक्ट लुक

इन तस्वीरों में कल्कि ने अपनी बिकिनी से मैचिंग करते हुए हैट लगाकर अपने लुक को ज्यादा अट्रेक्टिव बनाया है. 

 

अंडर वॉटर PHOTOS

3/5
अंडर वॉटर PHOTOS

कल्कि ने बीते सप्ताह भी अपनी प्रैग्नेंसी की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह अंडर वाटर एक्ससाइज करती नजर आईं थीं. 

आखिरी बार इस सीरिज में

4/5
आखिरी बार इस सीरिज में

कल्कि आखिरी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नजर आईं थी.

2015 में हुआ था अनुराग से तलाक

5/5
2015 में हुआ था अनुराग से तलाक

कल्कि की शादी पहले फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से हुई थी. दोनों ने अप्रैल 2011 में शादी के बंधन में बंधे और 2015 में तलाक ले लिया था. सभी तस्वीरें साभार: INSTAGRAM@Kalkikoechlin

ट्रेन्डिंग फोटोज़