कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहा है. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है.
कपिल शर्मा ने बुधवार को ये फोटोज करते हुए सबके चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी थी. क्यूट अनायरा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
बुधवार को लॉकडाउन के कारण कपिल और उनके परिवार ने घर पर ही अष्टमी मनाई.
इस मौके पर अनायरा पिंक और पीले रंग के लहंगा-चुन्नी में नजर आईं. इसके साथ अनायरा ने लाल रंग की चूड़ियां और मैचिंग हेयरबैंड भी पहना है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कैप्शन में लिखा है, ‘जय माता दी.’
इससे पहले भी कपिल ने अपनी बेटी के नामकरण के समय पर अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
आपको बात दें, हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपये का दान किया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैन्स को दी थी. सभी फोटो साभार: Instagram@Kapilsharma
ट्रेन्डिंग फोटोज़