‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग बीते कुछ दिनों से केपटाउन में शुरू हो गई है. टीवी इंडस्ट्री के 12 जाने-माने चेहरे शो का हिस्सा बने हैं. केपटाउन में शूटिंग के बाद वक्त निकाल कर स्टार्स सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फैंस को हर अपडेट दे रहे हैं. वे अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं, जिसे देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सभी स्टार्स केपटाउन में शूटिंग के साथ-साथ मजे भी कर रहे हैं.
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग की लोकेशन से निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने अपनी शानदार तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वे वरुण सूद और विशाल आदित्या सिंह के साथ बोल्ड पोज दे रही हैं. तीनों बीच साइड पर खड़े नजर आ रहे हैं.
सना मकबूल (Sana Makbul) के साथ भी विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और वरुण सूद (Varun Sood) ने तस्वीरें शेयर की हैं. तीनों बीच पर कमाल के पोज दे रहे हैं. बीच वियर में सना मकबूल खूबसूरत लग रही हैं.
सना मकबूल दोनों ही तस्वीरों में अलग-अलग पोज दे रही रही हैं. एक तस्वीर में सना वरुण और विशाल के कंधे पर बैठी नजर आ रहीं हैं तो दूसरी तस्वीर में वे दोनों के साथ खड़ी होकर पोज दे रही हैं.
इस तस्वीर में वरुण सूद (Varun Sood) अपनी नई दोस्त आस्था गिल (Astha Gill) के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीरें में दोनों ही सितारे बड़े क्यूट लुक दे रहे हैं. दोनों ने ही इन तस्वीरों में फिटनेस गियर पहन रखे हैं.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) का शूट काफी एन्जॉय कर रही हैं. श्वेता ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. वे इस तस्वीर में काफी फिट लग रही हैं.
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के दिनों से ही दोस्त हैं, लेकिन इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि निक्की की बाकी कंटेस्टेंट्स से भी दोस्ती हो गई है. वे इस तस्वीर में अभिनव शुक्ला, आस्था गिल और अर्जुन बिजलानी नजर आ रहे हैं.
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) की ग्रुप फोटोज भी सामने आई हैं. इनमें सभी कूल अंदाज मं अलग-अलग पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर में अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, अनुष्का सेन, राहुल वैद्य, वरुण सूद, आस्था गिल और विशाल आदित्य सिंह नजर आ रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़