Advertisement
trendingPhotos909043
photoDetails1hindi

Kim Kardashian ने हिंदूओं की भावनाओं से किया खिलवाड़, आहत लोगों ने लगाई लताड़

अमेरिकी टीवी रियलिटी स्टार और बिजनेस वुमन किम कार्दशिय (Kim Kardashian) सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. उनकी हर तस्वीर पर लाइक की बौछार होती ही है. लेकिन अब किम ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं जिनके कारण वह लोगों के निशाने पर हैं. उन्होंने हिंदू धर्म के पवित्र चिन्ह 'ऊं' लिखे हुए ईयररिंग्स के साथ फोटोशूट कराया है. जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हो रही हैं.

लोगों को आया किम पर गुस्सा

1/5
लोगों को आया किम पर गुस्सा

किम का लग्जरी लाइफस्टाइल हमेशा ही लोगों को पसंद आता है, लेकिन इस बार लोगों को उनका फैशन नागवार गुजरा है. 

'ओम' वाली डिजाइन की ईयररिंग्स

2/5
'ओम' वाली डिजाइन की ईयररिंग्स

किम इन तस्वीरों में रेड कलर की ड्रेस के साथ 'ओम' वाली डिजाइन की ईयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं. 

धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस

3/5
धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस

किम की ये तस्वीरें सामने आते ही वायरल होने लगीं. लेकिन कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में किम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाकर उन्हें ट्रोल किया है.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

4/5
लोगों ने किए ऐसे कमेंट

किम की इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, 'क्या अब सही समय आ नहीं आ गया है कि ये बता दिया जाए कि ओम हिंदू धर्म की पवित्र पहचान है और ये सिर्फ कोई ज्वैलरी नहीं है'? वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'ओम को इस तरह फैशन की चीजों में लिखने वालों को शर्म आनी चाहिए.'

पहले भी हो चुकीं हैं ट्रोल

5/5
पहले भी हो चुकीं हैं ट्रोल

बता दें कि बीते दिनों किम ने क्रॉस का निशान अपने दांतों में पहने हुए तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद क्रिश्चियन समुदाय ने उन्हें ट्रोल किया था. (फोटो साभार :Twitter@Kim Kardashian West)

ट्रेन्डिंग फोटोज़