अमजद खान गब्बर के रोल के लिए पहली पसंद कभी नहीं थे. अमजद से पहले ये रोल डैनी को ऑफर किया गया था. डैनी ने धर्मात्मा की शूटिंग में व्यस्त थे. इस वजह से वे गब्बर का रोल नहीं कर सके और निर्माताओं को न कह दिया.
अमजद खान गब्बर के रोल के लिए पहली पसंद कभी नहीं थे. अमजद से पहले ये रोल डैनी को ऑफर किया गया था. डैनी ने धर्मात्मा की शूटिंग में व्यस्त थे. इस वजह से वे गब्बर का रोल नहीं कर सके और निर्माताओं को न कह दिया.
फिर क्या था इस रोल के लिए अमजद खान को चुना गया. सलीम खान ने जावेद अख्तर को अमजद खान का नाम सुझाया था. जावेद अख्तर ने अमजद खान को कई साल पहले दिल्ली में एक प्ले में देखा था.
शोले की रिलीज के बाद अमजद खान को देख लोग डर जाया करते थे. कई लोग तो अपने बच्चों को डराने के लिए भी गब्बर का नाम लेते थे.
2 नवंबर 1940 को पेशावर में पैदा हुए अमजद खान के पिता जयंत भी कई फिल्मों में विलेन रह चुके थे. अमजद खान ने 1973 में हिंदुस्तान की कसम फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
1975 में शोले की रिलीज के बाद अमजद काफी मशहूर हो गए थे. उन्हें Glucose-D बिस्किट का विज्ञापन ऑफर किया गया था. वे तुरंत ही इसके लिए राजी हो गए थे. अमजद का ये विज्ञापन काफी लोकप्रिय हुआ था. इस विज्ञापन की लागत 50 हजार थी.
अमजद खान ने पॉजिटिव किरदार भी निभाए. चाहे वो दोस्त का किरदार रहा हो या भाई का हो या फिर पिता का. हर किरदार में वे अपनी छाप छोड़ते थे.
27 जुलाई 1994 की वो रात अमजद खान के परिवार और पूरे फिल्म जगत के लिए काली रात साबित हुई. इस दिन अमजद खान दुनिया को छोड़ के चले गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़