एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने बीमारी की वजह से मेडिकल ब्रेक लिया है. वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं.
28 अगस्त को रिलीज हो रही 'सड़क 2' संजय दत्त की 90 के दशक की मशहूर फिल्म ‘सड़क’ की सीक्वल है. इस बार आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं और संजय दत्त आलिया के मददगार के तौर पर हैं. ऐसे में संजय दत्त के जबरा फैन इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन सुशांत के मामले में महेश भट्ट के रोल से खुश नहीं थे उनके फैंस और ‘सड़क 2’ के ट्रेलर को बना दिया भारत का सबसे डिसलाइक्ड वीडियो. चूंकि इस मूवी को लेकर सारी डील ओटीटी प्लेटफॉर्म से पहले ही हो चुकी थी, सो महेश भट्ट की सेहत पर कोई आर्थिक असर तो नहीं पड़ने वाला है. इस मूवी में डबिंग का कुछ काम बाकी था, लेकिन ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, सो कम से कम इस मूवी को तो कोई नुकसान संजय की वजह से तो नहीं होगा, बल्कि फायदा लेने की पूरी कोशिश में हैं महेश भट्ट. संजय के बीमार होने के ऐलान के अगले दिन ही उन्होंने ट्रेलर लांच करके ऐसा करने की कोशिश भी की थी.
इस मूवी के कुछ सींस अभी भी संजय दत्त को शूट करने हैं, चूंकि डॉक्टर्स ने संजय दत्त को पूरी तरह से बैडरेस्ट के लिए बोला है, इसलिए वो हाल फिलहाल में अपने सींस शूट भी करने की स्थिति में नहीं हैं. इसका मतलब यही समझिए कि इस मूवी के मेकर्स को थोड़ा इंतजार करना ही होगा. वैसे ये मूवी यशराज प्रोडक्शंस की है, और इसे करण मल्होत्रा डायरेक्टर कर रहे हैं. मूवी में संजय दत्त के अलावा लीड जोड़ी रणबीर कपूर और वाणी कपूर की है.
इस मूवी का भी तय हो चुका है कि ये भी ‘सड़क 2’ की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी. ये मूवी एक सच्ची घटना पर बनी है और इस मूवी में लीड हीरो के तौर पर अजय देवगन हैं. ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ पाकिस्तान से 1971 के युद्ध के बैकड्रॉप पर बनी है और ये कहानी है इंडियन एयरफोर्स के पायलट विजय कार्णिक की, जो पास के गांव मढापुर की 300 महिलाओं के साथ मिलकर बेहद कम समय में कच्छ में एक एयरबेस तैयार कर देते हैं. इसमें थोड़ा सी शूटिंग ही बाकी थी, शायद संजय दत्त के हिस्से का शूट तो खत्म भी हो चुका है. इस मूवी को अभिषेक दुधैया डायरेक्ट कर रहे हैं और इस मूवी में अजय देवगन, संजय दत्त के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और शरद केलकर भी हैं.
यूं तो ‘केजीएफ’ के सीक्वल में संजय दत्त के आने की चर्चा काफी दिनों से थी, लेकिन संजय दत्त ने अपने जन्मदिन पर इसी साल 29 जुलाई को इस सीक्वल में अपना लुक शेयर करके फैंस को बड़ा तोहफा दिया था. 2018 की कन्नड़ ब्लॉकबस्टर मूवी ‘केजीएफ’ के चैप्टर 2 का लोगों को खासा इंतजार है और संजय दत्त के लीड विलेन रोल में होने के चलते ये इंतजार और भी बढ़ गया है. ये मूवी इसी साल अक्टूबर में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते ये अटक गई है. बताया जा रहा है कि संजय दत्त के हिस्से की कुछ शूटिंग और डबिंग अभी भी बाकी है. मूवी ओरिजनली कन्नड़ में ही बनेगी और पिछली बार की तरह इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब किया जाएगा. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही इस सीरीज के लीड हीरो हैं कन्नड़ सुपरस्टार यश, वैसे इसमें रवीना टंडन, अनंत नाग और श्रीनिधि शेट्टी भी हैं.
यशराज प्रोडक्शंस की ये मूवी दिल्ली के अंतिम चौहान राजा पृथ्वीराज चौहान को लेकर बनाई जा रही है, इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार होंगे और संयोगिता के रोल में मिस वर्ल्ड 2017 संयोगिता छिल्लर होंगी. इस मूवी को चाणक्य फेम चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं और पृथ्वीराज-संयोगिता की मोहब्बत के अलावा ये मूवी भारत में इस्लामी प्रभुत्व की शुरुआत के समय की घटनाएं भी दिखाएगी. इस मूवी में संजय दत्त भी अहम रोल में हैं और इस मूवी में अभी काफी कुछ काम बाकी है.
‘पुलिसगिरी’ के बाद एक बार फिर इस मूवी में संजय दत्त एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इस मूवी को गिरीश मलिक डायरेक्ट कर रहे हैं, इसमें उनके साथ नरगिस फखरी और राहुल देव होंगे. इस मूवी में संजय दत्त का कितना काम बचा है, इसकी अभी जानकारी नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़