अहान और अथिया शेट्टी एक्शन हीरो सुनील शेट्टी के बच्चे हैं. अथिया ने फिल्म 'हीरो' के साथ 2015 में अभिनय की शुरुआत की थी. अब उनके छोटे भाई अहान 'तड़प' के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू के लिए तैयार हैं.
साकिब सलीम ने अभिनय की शुरुआत 2011 में 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' से की थी. उनकी बहन हुमा कुरैशी ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मशहूर हुईं. भाई-बहन की इस जोड़ी ने 2017 में आई फिल्म 'दोबारा: सी योर एविल' में साथ में काम किया था.
मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ तो लंबे समय से बॉलीवुड में छाई हुईं हैं. अब उनकी बहन इसाबेल कैफ भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वे पुलकित सम्राट के साथ 'सुस्वागतम् खुशामदीद' में नजर आएंगी. कैटरीना ने कई हिट-सुपरहिट फिल्में भी दी हैं और वे पॉपुलर डांसर भी हैं.
कृति सेनन ने 2014 में 'हीरोपंती' के साथ हिंदी फिल्मों में एंट्री ली थी. कम समय में ही उन्होंने कई अच्छी फिल्में दीं और अब उनकी बहन नुपुर सेनन भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वह फिल्म 'फिलहाल' के म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं.
2008 में 'जिमी' के साथ महाक्षय चक्रवर्ती ने डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में कीं लेकिन उन्हें अब तक खास पहचान नहीं मिली है. वहीं उनके भाई नमाशी फिल्मों में आने से पहले ही चर्चा में हैं. इसके पीछे वजह उनका अपने पिता, सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की तरह दिखना है. नमाशी की पहली फिल्म 'बैड बॉय' पूरी होने वाली है.
सोनम कपूर को 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' के साथ बड़ी लॉन्चिंग मिली थी लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पांस नहीं मिला था. बाद में उन्होंने कई अच्छी फिल्में कीं. उनके छोटे भाई हर्ष वर्धन ने 2016 में 'मिर्ज्या' की थी.
वेब सीरीज 'आर्या' में नजर आने से पहले पूर्व मिस यूनिवर्स को आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई 'नो प्रॉब्लम' में देखा गया था. अब, उनके भाई राजीव सेन 'इति: कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी पहली फिल्म 'मसान' (2015) से ही खूब तारीफें बटोर ली थीं. इसके बाद उन्होंने एक के बाद शानदार फिल्में कीं. अब उनकी फिल्म 'सरदार उधम सिंह' समेत कुछ और फिल्में कतार में हैं. वहीं उनके भाई सनी कौशल की 'हुड़दंग' और 'शिद्दत' फिल्में आनी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़