Advertisement
trendingPhotos705473
photoDetails1hindi

इस महिला खिलाड़ी ने शेयर की टॉपलेस फोटो तो सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की महिला फाइटर जिना करानो (Gina Carano) की सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है.

जिना करानो ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के 8 मैच खेले थे

1/5
जिना करानो ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के 8 मैच खेले थे

जिना करानो ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के 8 मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा. (फोटो साभार: सभी तस्वीरें जिना करानो के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)

 

जिना करानो की वायरल तस्वीर

2/5
जिना करानो की वायरल तस्वीर

जिना करानो ने इस फोटो को आजादी के नाम पर शेयर किया. 

 

जिना करानो ने लिखा, 'मुझे आजादी गजब की लगती है.'

3/5
जिना करानो ने लिखा, 'मुझे आजादी गजब की लगती है.'

जिना करानो ने लिखा, 'मुझे आजादी गजब की लगती है. मैं आप लोगों को बता भी नहीं सकती कि आजादी कितनी अहम चीज है. आप रोज उठते हैं और कुछ भी कर सकते हैं.'

 

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाद करानो ने हॉलीवुड का रुख कर लिया

4/5
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाद करानो ने हॉलीवुड का रुख कर लिया

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाद करानो ने हॉलीवुड का रुख कर लिया और वो फास्ट एंड फ्यूरियस 6 और डेडपूल जैसी फिल्मों में नजर आईं.

लोगों ने कहा, 'कपड़े पहन लो'

5/5
लोगों ने कहा, 'कपड़े पहन लो'

जिना करानो की फोटो को लेकर रेंजो ग्रेजी ने लिखा, 'कपड़े पहन लो. तुम्हें ये करने की जरूरत नहीं है. तुम बेहद ही खूबसूरत महिलाओं में से एक हो. तुम्हें इस तरह की फोटो की जरूरत नहीं.'

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़