Advertisement
trendingPhotos1001089
photoDetails1hindi

Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले Sameer Wankhede की पत्नी हैं हीरोइन, अजय देवगन के साथ कर चुकी हैं काम

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी की खूब चर्चा हो रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) को लोग असल सिंघम कह रहे हैं. समीर के नेतृत्व में ही रेव पार्टी में छापा मारा गया था. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन की भी जांस में समीर वानखेडे का नाम सामने आया था. प्रोफेशनल लाइफ में समीर कैसे ये तो अब सब जान गए हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ किसके इर्द-गिर्द घूमती है, ये सब जानना चाहते हैं. आज हम आपको समीर की पत्नी के बारे में बताएंगे. 

कौन हैं समीर वानखेडे की पत्नी?

1/8
कौन हैं समीर वानखेडे की पत्नी?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) की पत्नी क्रांति रेडकर एक्ट्रेस हैं. खूबसूरती के मामले में क्रांति रेडकर (Kranti Redkar Wankhede) बड़ी-बड़ी हीरोइनों पर भी भारी पड़ती हैं. आज हम आपको क्रांति के बारे में विस्तार से बताएंगे.  

 

मुंबई की रहने वाली हैं क्रांति

2/8
मुंबई की रहने वाली हैं क्रांति

क्रांति रेडकर (Kranti Redkar Wankhede) मुंबई की ही रहने वाली हैं. वो मुंबई में ही पैदा हुईं और वहीं पली-बढ़ीं. उन्होंने कार्डिनल ग्रैसियस हाई स्कूल से पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई उन्होंने रामनारायण रुइया कॉलेज से पूरी की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद क्रांति ने एक्टिंग  करियर की ओर कदम बढ़ाया

 

अजय देवगन के साथ किया बॉलीवुड डेब्यू

3/8
अजय देवगन के साथ किया बॉलीवुड डेब्यू

क्रांति रेडकर (Kranti Redkar Wankhede) की पहली फिल्म एक मराठी फिल्म थी. उन्होंने 'सून असावी अशी' में काम किया. इसमें उनके साथ अंकुश चौधरी नजर आए. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी.  इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म ‘गंगाजल’से डेब्यू किया. याद दिला दें क्रांति वही लड़की थीं, जो फिल्म में किडनैप हुई थीं. 

 

दिए हैं कई हिट गाने

4/8
दिए हैं कई हिट गाने

क्रांति रेडकर (Kranti Redkar Wankhede) ने मराठी फिल्मों में कई हिट गाने दिए हैं. इनमें 'कोमबदी पालाली', 'तंगडी धारुन' जैसे गाने शामिल हैं. ये गाने फिल्म 'जात्रा' के हैं. इसी फिल्म के गाने का म्यूजिक बॉलीवुड के 'चिकनी चमेली' गाने में यूज किया गया. 

 

फिल्म निर्देशक बन गई हैं क्रांति

5/8
फिल्म निर्देशक बन गई हैं क्रांति

क्रांति रेडकर (Kranti Redkar Wankhede) ने साल 2015 में फिल्म ‘काकन’ से निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया. फिल्म में उर्मिला कानितकर और जितेंद्र जोशी हैं. एक्ट्रेस के साथ-साथ उन्हें बतौर निर्देशक भी पसंद किया गया. 

 

इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं क्रांति

6/8
इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं क्रांति

क्रांति रेडकर (Kranti Redkar Wankhede) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आए दिन वो तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके मेकअप वीडियो खूब वायरल भी होते रहते हैं. वो अपने चाहने वालों को इंस्टाग्राम पर मेकअप टिप्स देती हैं. 

 

दो बेटियों के हैं पेरेंट्स

7/8
दो बेटियों के हैं पेरेंट्स

साल 2017 में समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) और क्रांति रेडकर (Kranti Redkar Wankhede) ने शादी की थी. दोनों जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं. क्रांति रेडकर अक्सर समीर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी उपलब्धियों को भी वो लोगों के साथ साझा करती हैं. 

देखें वीडियो

8/8

समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) के लिए क्रांति रेडकर (Kranti Redkar Wankhede) का प्यार भरा पोस्ट.

ट्रेन्डिंग फोटोज़