Advertisement
trendingPhotos773591
photoDetails1hindi

दुल्हन बनीं Neha Kakkar ने दूल्हे Rohanpreet संग कराया गजब का PHOTOSHOOT

नेहा और रोहनप्रीत सिंह की कुछ लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं. 

1/15

दोनों सिंगर्स ने बड़ी धूम धाम से शादी की है.

2/15

इस हाईप्रोफाइल मैरिज की फोटोज अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

3/15

नेहा और रोहनप्रीत सिंह की कुछ लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं. 

4/15

वहीं रोहनप्रीत की बात करें तो प्रिंटेड शेरवानी में वे भी खूब जंच रहे हैं. 

5/15

उनके परफेक्ट ब्राइडल लुक को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. 

6/15

रेड ट्रेडिशनल आउटफिट में नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

 

7/15

इन तस्वीरों में दोनों की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. 

8/15

नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी को अब जमकर दुआएं मिल रही हैं.  

9/15

दोनों ने गुरुद्वारे में शादी की, इस शादी की तस्वीरें भी काफी पसंद की गई थीं.

10/15

मेहंदी सेरेमनी में दोनों ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी.

11/15

रोहनप्रीत भी रस्मों की व्यस्तता के बीच नेहा पर प्यार जताना नहीं भूले. 

12/15

हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों ने जीता था फैंस का दिल. 

13/15

नेहा और रोहनप्रीत का प्यार देखकर हर यूजर इमोशनल नजर आ रहा है.

14/15

शादी की तस्वीरें ही नहीं वीडियोज भी जमकर वायरल हो रहे हैं.

15/15

सभी तस्वीरें साभार: Instagram@NehaKakkar

ट्रेन्डिंग फोटोज़