प्रियंका और निक ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं.
निक जोनस ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में सिर्फ 'संडे' लिखा है. दोनों काफी खुश नजर आ रहेे हैैं.
हॉर्सबैक राइडिंग करते हुए प्रियंका और निक काफी कूल नजर आ रहे हैं. इस सेलेब कपल ने काउब्वॉय हैट पहनी हुई है.
निक और प्रियंका की ये तस्वीरें कैलिफोर्निया के कारपिनटेरिया की हैं. एक तस्वीर में दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. दोनों किसी बीच के किनारे क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
कुछ वक्त पहले सिंगर केली क्लार्कसन ने प्रियंका को लेकर निक से कहा था कि वह निक से एक दशक बड़ी हैं. प्रियंका 37 की हैं और निक 27 के. इस पर निक ने कहा कि मेरी वाइफ 37 की है और ये कूल है. कई यूजर्स भी निक और प्रियंका की इन तस्वीरों को देख इन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस करियर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए भी समय निकालते रहते हैं. निक जितने अमेरिका में मशहूर हैं, उतने ही भारत में भी. यही वजह है कि जब भी वो प्रियंका के साथ कोई तस्वीर शेयर करते हैं, वो वायरल हो जाती है.
एक यूजर ने इस तस्वीर पर लिखा, द क्यूटेेस्ट काउब्वॉयज इन द वर्ल्ड.
(फोटो साभार: सभी तस्वीरें प्रियंका और निक जोनास के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़