Advertisement
trendingPhotos1152439
photoDetails1hindi

Ranbir Alia Wedding: बेटे की शादी में सबसे ज्यादा सुंदर बनकर पहुंचीं नीतू कपूर, देखें बाकी सेलेब्स का लुक

Ranbir Alia Wedding: रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रॉयल वेडिंग में शरीक होने के लिए सेलेब्स पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस मचअवेटेड शादी में शरीक होने के लिए परिवार के लोग, करीबी रिश्तेदार और बॉलीवुड से जुड़े बेहद क्लोज लोगों को न्योता भेजा गया है. देखिए इस शाही शादी में शरीक होने के लिए कौन क्या पहनकर पहुंचा.

नीतू कपूर रॉयल लुक

1/6
नीतू कपूर रॉयल लुक

अपने इकलौते बेटे की शादी में नीतू कपूर का लुक सबसे ज्यादा सुंदर लग रहा है. एक्ट्रेस ने इस मौके पर पिंक और येलो कलर के लहंगे को साड़ी स्टाइल में पहना है. साथ ही हैवी ज्वैलरी कैरी की है.

रिद्धिमा कपूर गोल्डन अवतार

2/6
रिद्धिमा कपूर गोल्डन अवतार

अपने भाई की शादी में रिद्धिमा कपूर गोल्डन कलर का लहंगा पहने नजर आईं. जबकि रिद्धिमा की बेटी समायरा पिंक कलर की फ्रॉक में दिखीं.

 

करीना ने पहनी साड़ी

3/6
करीना ने पहनी साड़ी

करीना ने इस मौके पर लाइट पिंक कलर की साड़ी हैवी ज्वैलरी के साथ पहनीं. 

सैफ का अलग अंदाज

4/6
सैफ का अलग अंदाज

वहीं सैफ पिंक कलर का कुर्ता पहने नजर आए.

सोनी राजदान ढा रहीं कहर

5/6
सोनी राजदान ढा रहीं कहर

सोनी राजदान बेटी की शादी में हैवी साड़ी पहनकर पहुंचीं.

पिंक कुर्ते में दिखे करण जौहर

6/6
पिंक कुर्ते में दिखे करण जौहर

करण जौहर पिंक कलर का कुर्ता पहनकर इस शादी में शरीक होने पहुंचे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़