Advertisement
trendingPhotos674842
photoDetails1hindi

Rishi Kapoor को छोटे भाई की तरह मानते थे Amitabh Bachchan, देखिए यादगार PHOTOS

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया है.

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर

1/6
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर

साल 1976 में सबसे पहले ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट फिल्म 'कभी-कभी' में काम किया था. 

 

अमर अकबर ऐंथनी

2/6
अमर अकबर ऐंथनी

इसके बाद 1977 में मनमोहन देसाई की सुपरहिट फिल्म 'अमर अकबर ऐंथनी' में ऋषि कपूर ने अमिताभ के छोटे भाई अकबर इलाहबादी का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था. 

 

ऋषि और अमिताभ

3/6
ऋषि और अमिताभ

इसके बाद ऋषि और अमिताभ ने 1981 की फिल्म 'नसीब' और 1983 की फिल्म 'कुली' और 1991 में फिल्म 'अजूबा' में काम किया था.

 

ऋषि ने 1970 में फिल्मों में डेब्यू किया

4/6
ऋषि ने 1970 में फिल्मों में डेब्यू किया

यूं तो ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की मशहूर फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में एक्टिंग करके 1970 में फिल्मों में डेब्यू कर लिया था. लेकिन एक हीरो के तौर पर उन्होंने 1973 की फिल्म 'बॉबी' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. 

 

अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की छवि

5/6
अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की छवि

यह फिल्म इंडस्ट्री का वो दौर था जबकि अमिताभ बच्चन अपनी एंग्री यंग मैन की छवि के साथ छाए हुए थे.

 

102 नॉट आउट

6/6
102 नॉट आउट

70-80 के दशक में अमिताभ की आंधी के बीच भी ऋषि कपूर ने न सिर्फ अपने पैर जमाए बल्कि बिग बी के साथ भी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़