Saira Banu: मुंबई में आज हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे दिलीप कुमार की याद में खास कार्यक्रम हुआ जिसमें सायरा बानो के साथ साथ कई और अभिनेता-अभिनेत्रियां मौजूद रहीं. इवेंट में दिलीप कुमार का पोस्टर देखकर सायरा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं.
7 जुलाई 2021 को मशहूर अभिनेता और भारत के कोहिनूर कहे जाने वाले दिलीप कुमार का निधन हो गया था जिसका सबसे ज्यादा असर हुआ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो को. भले ही वो खुद को संभालने की लाख कोशिश कर रही हों लेकिन यूसुफ साहब को देखते ही उनकी आंखें नम हो जाती है.
शनिवार को एक खास इवेंट स्वर्गीय दिलीप कुमार के लिए मुंबई में हाआ जिसमें सायरा बानो के अलावा उस दौर के कई मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद रहीं. लेकिन जब सायरा बानो ने दिलीप कुमार का पोस्टर देखा तो वो खुद पर काबू ना रख सकीं.
सायरा बानो पहले तो कुछ देर तस्वीर को प्यार से निहारती रहीं. फिर छूआ और फिर चूमकर उनके प्रति अपने प्यार को दर्शाया. इतना ही नहीं वो भावुक हो गईं और उनकी आंखें डबडबा उठीं. ये पल देख इवेंट में मौजूद हर शख्स काफी इमोशनल दिखा.
सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी से भला कौन वाकिफ नहीं. दोनों ने एक दूजे को दिल दिया तो फिर एक दूसर के ही होकर रह गए. सायरा पहले से ही ये ख्वाब देखती रही थीं कि उनकी शादी दिलीप कुमार से हो और जब ये हुआ तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था.
इनके बीच उम्र का बड़ा फासला था लेकिन दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करते थे कि कभी कोई भी चीज़ इनके रिश्ते पर भारी नहीं पड़ सकी. फिल्मों को अलविदा कहने के बाद एक्ट्रेस सायरा बानो का दिन दिलीप कुमार पर ही शरू होता था और उन्हीं पर खत्म.
ट्रेन्डिंग फोटोज़