फिल्म पर्दे पर अपने पसंदीदा सितारों के रोमांटिक और किसिंग सीन को दर्शक देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. कई बार सुनने में क्या है कि कई बॉलीवुड सितारे फिल्मों में अपने को स्टार के साथ नो किसींग सीन क्लॉज के साथ ही काम करते हैं.
सलमान खान अपनी लगभग सभी फिल्मों में नो किसिंग सीन क्लॉज पर ही काम करते हैं. भाग्यश्री के साथ आई उनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' में दोनों के बीच रोमांटिक सीन के अलावा एक स्मूच सीन भी होना था लेकिन सलमान खान ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म जब बन रही थी तब चर्चा थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में काम तो करना चाहती हैं लेकिन रणबीर कपूर के साथ उन्होंने किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया. ये फिल्म रिलीज हुई तो रणबीर और ऐश्वर्या की रोमांटिक केमिस्ट्री को हर किसी ने पसंद किया.
फिल्म 'सात खून माफ' में अन्नू कपूर के साथ प्रियंका चोपड़ा का एक किसिंग सीन शूट करना था लेकिन इसके लिए प्रियंका चोपड़ा ने इनकार कर दिया.
करीना कपूर ने फिल्मी पर्दे पर अपने कई को-स्टार को किस किया है, लेकिन प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में करीना कपूर ने अजय देवगन के साथ किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया था.
'कपूर एंड सन्स' फिल्म को जब फवाद खान साइन कर रहे थे तो उन्हें इस बात की जानकारी थी कि फिल्म में आलिया भट्ट के साथ उनका एक किसिंग जरूर होगा. फवाद नहीं चाहते थे फिल्म में इस तरह का कोई सीन हो जिसके चलते दोनों के बीच एक चीट किसिंग सीन शूट किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़