हाल ही में शमा सिकंदर (Shama Sikander) का नया म्यूजिक वीडियो ‘हवा करदा’ रिलीज हुआ है. इसमें उनके पुराने लुक को लेकर फैन्स सवाल पूछ रहे हैं. शमा डिप्रेशन की वजह से लंबे समय तक ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहीं. जब उन्होंने वापसी की तो उनके लुक्स में काफी बदलाव आ चुका था.
शमा सिकंदर (Shama Sikander) कहती हैं, 'मैंने सही वर्कआउट किया.मैंने सही खाना खाया और मेडिटेशन किया इसलिए मेरी स्किन में ये बदलाव दिखते हैं.लोगों ने मुझे बहुत साल तक नहीं देखा जब मैं डिप्रेशन की वजह से इंडस्ट्री से दूर रही.मैंने बोटॉक्स ट्रीटमेंट लिया है लेकिन इसे सर्जरी नहीं कह सकते.लोग अपनी राय रख सकते हैं लेकिन ट्रोल करना मुझे समझ में नहीं आता है.'
आमिर खान की फिल्म मन (1999) से 16 साल की शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वो कुछ रोल्स में नज़र आयीं लेकिन वो बहुत छोटे रोल्स थे.
शमा सिकंदर (Shama Sikander) को असली पहचान मिली 2003 से 2005 तक सोनी टीवी के सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ से.इस सीरियल में उन्होंने एक ऐसी सीधी-सादी लड़की पूजा मेहता का किरदार निभाया था जिसके सपने बहुत बड़े थे.
इस रोल के लिए शमा सिकंदर (Shama Sikander) को दर्शकों से खूब प्यार मिला. सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें इस सीरीज के लिए बहुत से अवॉर्ड्स भी मिले. इनमें सोनी टीवी का ‘बेस्ट फेस अवॉर्ड (2005)’, इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड्स में ‘ग्रेट फेस ऑफ द ईयर (2004)’ और बेस्ट डेब्यू (2004) जैसे बड़े अवॉर्ड्स शामिल थे.
2017 में वो विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘माया- द स्लेव ऑप हर डिजायर’ में बहुत ही बोल्ड अवतार में नजर आयीं. उसी समय से उनके बदले हुए लुक्स को लेकर उन्हें बेहद ट्रोल किया जाने लगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़