एक्ट्रेस और सिंगर श्रुति हासन (Shruti Haasan) को हमेशा ही ट्रेंडसेटर के रूप में जाना जाता है और उनकी स्टाइल भी बाकियों से काफी अलग है. एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर काफी प्रेक्टिकल करती हैं, एक बार फिर श्रुति हासन (Shruti Haasan) के नए फोटोशूट ने हंगामा मचा दिया है. देखिए तस्वीरें...
इन तस्वीरों में श्रुति हासन एक बार फिर काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि हमेशा डार्क आई मेकअप में नजर आने वाली श्रुति ने इस शूट में अपनी आंखों में काजल तक नहीं लगाया है, लेकिन उनकी आंखें किसी झील सी गहरी नजर आ रही हैं. (फोटो साभार : Instagram@ShrutiHaasan)
इस शूट के लिए श्रुति ने स्ट्रिप्ड शॉर्ट डार्क पर्पल ड्रेस कैरी की है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. (फोटो साभार : Instagram@ShrutiHaasan)
स्ट्रिप्ड बैक वाली इस ड्रेस के साथ श्रुति ने एक पोज ऐसा दिया है जिसमें उनकी फ्लॉलेस बैक काफी आकर्षक नजर आ रही है. (फोटो साभार : Instagram@ShrutiHaasan)
श्रुति इस शूट में चारों ओर से बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स के बीच नजर आ रही हैं. सभी कैनवास पर मार्डन आर्ट नजर आ रहा है.(फोटो साभार : Instagram@ShrutiHaasan)
श्रुति हासन आए दिन अपने अजीबो गरीब फोटोशूट के कारण सुर्खियां बटोरती हैं. (फोटो साभार : Instagram@ShrutiHaasan)
बीते दिनों श्रुति को काली लिपस्टिक लगाने को लेकर ट्रोल किया गया था. (फोटो साभार : Instagram@ShrutiHaasan)
ट्रेन्डिंग फोटोज़