सुशांत सिंह राजपूत, हवाई जहाज को उड़ाने की कला सीखना, नेत्रहीनों को कम्प्यूटर कोडिंग सिखाना, छह हफ्तों में सिक्स पैक एब्स बनाना, 1 हजार पेड़ लगाना और इस तरह की कई चीजें करना चाहते थे.
सुशांत ने अपने 50 सपनों को कागज पर लिखा था, इसमें सबसे पहला सपना था कि वो प्लेन उड़ाना सीखना चाहते थे. दूसरा सपना था आयरनमैन के लिए ट्रेन करना. तीसरा सपना था लेफ्ट हैंड से क्रिकेट मैच खेलना. चौथा सपना था Morse Cose सीखना. पांचवा सपना था बच्चों की मदद करना. छठवां सपना था किसी चैंपियन के साथ टेनिस खेलना और सातवां सपना था पुश अप.
इसी तरह सुशांत ने अपने कई सपनों का जिक्र कागज पर किया. वह ब्लू होल में डाइव करना चाहते थे. 1000 पौधे लगाना चाहते थे. दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में एक शाम बिताना चाहते थे. ISRO और नासा की वर्कशॉप में बच्चों को भेजना चाहते थे. वह कैलाश पर्वत पर ध्यान भी करना चाहते थे.
सुशांत के सपनों की लिस्ट बहुत बड़ी थी. वह चैंपियन्स के साथ पोक्स खेलना चाहते थे. किताब लिखना चाहते थे. नासा की वर्कशॉप अटेंड करना चाहते थे. 6 हफ्तों में 6 पैक एब्स लाना चाहते थे. वैदिक ज्योतिषशास्त्र को समझना चाहते थे. डिज्नीलैंड जाना चाहते थे.
सुशांत LIGO विजिट करना चाहते थे. फ्री एजुकेशन देना चाहते थे.डांस की 10 फॉर्म सीखना चाहते थे. क्रिया योग सीखना चाहते थे. अंटार्कटिका जाना चाहते थे. महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देना चाहते थे. एक्टिव फोटोग्राफी करना चाहते थे.
सुशांत फॉर्मिंग सीखना चाहते थे. बच्चों को डांस सिखाना चाहते थे. 50 पसंदीदा गानों के लिए गिटार सीखना चाहते थे. चैंपियन के साथ चेस खेलना चाहते थे. एक लैंबोर्गिनी कार लेना चाहते थे.
सुशांत इंडियन डिफेंस फोर्स के लिए बच्चों को तैयार करना चाहते थे. स्वामी विवेकानंद पर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते थे. पूरे यूरोप में ट्रेन से घूमना चाहते थे. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़