Advertisement
trendingPhotos1029631
photoDetails1hindi

बबीता जी से कई गुना ज्यादा सैलरी पाते हैं 'तारक मेहता' के जेठालाल, जानिए बाकियों की फीस

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) भारत में सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है. पिछले 13 सालों से इस शो के सितारे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. हालांकि इस बीच कई कलाकार आते-जाते रहे हैं कुछ का इस बीच निधन भी हो गया लेकिन ये टीवी शो लगातार दर्शकों का प्यार पाता रहा है. लेकिन क्या आपको बता है कि इस शो के हर कलाकार को कितनी फीस मिलती है. चलिए जानते हैं?

जेठालाल

1/5
जेठालाल

हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी (Dilip Joshi) उर्फ जेठालाल को हर एपिसोड के लिए तकरीबन 1.5 लाख रुपये की फीस मिलती है. वह इस शो के सबसे अधिक फीस पाने वाले कलाकार हैं.

बबीता जी

2/5
बबीता जी

ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन पर भी काफी पॉपुलर रहने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को हर एपिसोड के लिए 35 से 50 हजार के करीब फीस मिलती है.

बापूजी

3/5
बापूजी

शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल (Champak Lal) की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) को कथित तौर पर प्रति एपिसोड 70,000-80,000 रुपये मिलते हैं.

शैलेश लोढ़ा

4/5
शैलेश लोढ़ा

शो के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक एक्टर शैलेश लोढ़ा को मेकर्स एक फीस के लिए 1 लाख रुपये फीस मिलती है. वह इस शो के लीड कलाकारों में गिने जाते हैं.

मंदार चंदवादकर

5/5
मंदार चंदवादकर

शो के सबसे अहम कलाकारों में से एक, एक्टर मंदार चंदवादकर प्रति एपिसोड 80,000 रुपये चार्ज करते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़