फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता है जिन्होंने लंबाई के बूते अपनी अलग पहचान बना रखी है.
सबसे लंबे बॉलीवुड एक्टर की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम अरुणोदय सिंह का आता है. एमपी के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते अरुणोदय फिल्म 'जिस्म 2' में नजर आए थे. अरुणोदय की लंबाई 6 फुट 4 इंच है.
ऋतिक रोशन की लंबाई 6 फुट 2 इंच है. ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत कहो न प्यार है से की थी.
थिएटर आर्टिस्ट से बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता तक का सफर तय करने वाले बोमन भी लंबाई के मामले में काफी ऊपर हैं. बोमन की लंबाई 6 फुट 2 इंच है.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर सिद्धार्थ अपनी पर्सनैलिटी के लिए भी जाने जाते हैं. सिद्धार्थ की लंबाई 6 फुट 1 इंच है.
जायद खान की लंबाई 6 फुट 0.5 इंच है. जायद ने मैं हूं न जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरी थी.
अक्षय कुमार की लंबाई 6 फुट 1 इंच है. मिस्टर खिलाड़ी अक्षय अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म एक्टर, प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट अर्जुन रामपाल की लंबाई भी 6 फुट 1 इंच है.
बॉबी देओल 6 फुट 0.2 इंच के हैं. बॉबी ने फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़