वैसे अब मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) एक्टिंग से काफी दूर हैं, उन्हें आखिरी बार 2017 में आई फिल्म 'भूमि' में देखा गया था.
इन तस्वीरों में मिनीषा का कातिलाना अंदाज देख लोग उन पर एक बार फिर से फिदा हो गए हैं. मिनीषा की इन तस्वीरों को देख इंस्टाग्राम पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि वह सदाबहार हैं और उन्हें कभी नहीं बदलना चाहिए.
बता दें, मिनीषा अपनी पहली फिल्म 'यहां' में जिमी शेरगिल के साथ नजर आई थीं.
इसके बाद उन्होंने 'कार्पोरेट', 'रॉकी : द रेबेल', 'एंथनी कौन है', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'अनामिका', 'शौर्य' और 'दस कहानियां' में भी काम कर चुकी हैं.
इसके बाद उन्होंने 'बचना ऐ हसीनों' में रणबीर कपूर के साथ फिर 'किडनैप' के अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'वेलडन अब्बा' में भी काम किया है.
इसके अलावा मिनिषा ने नाटकों 'छूना है आसमान', 'इंटरनेट वाला लव' में भी काम किया है. मिनिषा इसके अलावा 'बिग बॉस 8' में भी प्रतिभागी रह चुकी हैं. वहीं, वेब वर्ल्ड को लेकर उनका कहना है कि अभी प्रस्ताव आ रहे हैं और अच्छा प्रस्ताव मिलने पर वे जरूर विचार करेंगी. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें मिनीषा लांबा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़