Advertisement
trendingPhotos653016
photoDetails1hindi

वाणी कपूर ने दी Good News, आप भी सुनेंगे तो खुश हो जाएंगे

वाणी कपूर की इस साल 'शमशेरा' रिलीज होगी. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं.

2019 मेरे लिए रहा बेहद शानदार

1/5
2019 मेरे लिए रहा बेहद शानदार

वाणी ने कहा कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर में से एक बनी फिल्म 'वॉर' के साथ मेरे लिए वर्ष 2019 बेहद अच्छा रहा.

वाणी ने सुनाई ये गुड न्यूज

2/5
वाणी ने सुनाई ये गुड न्यूज

वाणी अपने आगामी फिल्म 'शमशेरा' में दिखाई देंगी. ये वाणी के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है.

वॉर ने बनाए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड

3/5
वॉर ने बनाए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड

 बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने के साथ पूरे भारत में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही.

वॉर ने चमकने का मौका दिया

4/5
वॉर ने चमकने का मौका दिया

वॉर ने उन्हें चमकने (पहचान बनाने) का एक मौका दिया.

वाणी ने यूं जताया आभार

5/5
वाणी ने यूं जताया आभार

वाणी ने आगे कहा कि भले ही मेरी भूमिका छोटी लेकिन सार्थक रही. मुझे खुशी है कि मैंने अपना किरदार जैसे निभाया लोगों ने वास्तव में इसकी सराहना की और मैं सभी शुभकामनाओं के लिए सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों की आभारी हूं.

(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़