Advertisement
trendingPhotos1044344
photoDetails1hindi

Vicky-Katrina Wedding: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका तक बोलीं- मेरे यार की शादी है

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने गुरुवार 9 दिसंबर की रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के जश्न की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद कपल को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. तस्वीरों पर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने इस जोड़े को प्यार और शुभकामनाएं दी हैं. देखिए किसने क्या कहा...

1/6

बी टाउन सेलेब्स ने नवविवाहित जोड़े विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के लिए शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला गुरुवार रात से ही शुरू कर दिया है. यहां सभी ने इस शादी रकी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही है.  

करण जौहर ने भेजा प्यार

2/6
करण जौहर ने भेजा प्यार

करण जौहर ने इस जोड़े को बधाई देते हुए लिखा, 'इस खूबसूरत जोड़ी को बधाई! @katrinakaif और @vickykaushal09! आप दोनों को दशकों तक अपार खुशी और सुख मिले ऐसी कामना… मेरा सारा प्यार और पॉजिटिव एनर्जी आपके साथ है…' इसके साथ उन्होंने कई लाल दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं.

आलिया के खुशी के आंसू

3/6
आलिया के खुशी के आंसू

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कपल की तस्वीरें शेयर कीं और इसके साथ ही लिखा, 'बधाई हो आपको दो खूबसूरत सोल.' उन्होंने साथ ही लिखा, 'खुशी के आंसू!' 

 

करीना को दिखी प्यार की ताकत

4/6
करीना को दिखी प्यार की ताकत

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विक्की-कैटरीना की शादी की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'प्यार की ताकत. आप दोनों को बधाई.' साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया.

कृति को जोड़ी पर आया प्यार

5/6
कृति को जोड़ी पर आया प्यार

दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर पोस्ट करते हुए कृति सेनन ने लिखा, 'बधाई हो @Katrina and @vickykaushal09!! तुम लोग सुंदर लग रहे हो. आप दोनों के जीवन में खुशहाली और प्यार की कामना!'

प्रियंका जोपड़ा ने कहा- मेरे यार की शादी है

6/6
प्रियंका जोपड़ा ने कहा- मेरे यार की शादी है

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शादी की तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'आप दोनों को बधाई!' दो किसिंग इमोजी के साथ उन्होंने लिखा, 'आपके जीवन भर के खूबसूरत दिनों और खुशी के पलों की कामना करती हूं. उन्होंने अपनी इस विश के नीचे हैशटैग #MereYaarKiShaadiHai भी जोड़ा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़