बिकिनी में प्रियंका चोपड़ा, बीच किनारे निक जोनस के साथ दिए पोज ही पोज, मगर नजरें टिकी रह गईं 3 साल की बच्ची पर
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. न्यू ईयर को लेकर एक पोस्ट भी लिखा हैं. इन फोटोज में वह बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ दिख रही हैं. मालती भी समुद्र किनारे खूब खेलती दिख रही हैं.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करें और चर्चा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. ऐसे में जब प्रियंका ने नया तड़कता-भड़कता पोस्ट किया तो सबकी नजरें यहीं रुक गईं. मगर सब प्रियंका-निक जोनस की 3 साल की क्यूट मालती को देखते रह गए. इस पोस्ट के साथ ग्लोबल स्टार ने 2025 का खुलकर स्वागत किया. चलिए दिखाते हैं तस्वीरें.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी सहित कई तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में प्रियंका ऑरेंज रंग की बिकिनी पहन अपने आलीशान विला की छत पर खड़ी दिखाई दे रही हैं. जहां प्रियंका और निक पोज दे रहे हैं वहीं मालती अपना खेलती दिख रही हैं.
बिकिनी में प्रियंका चोपड़ा
वहीं, एक अन्य तस्वीर में वह बीच पर निक के साथ लाल बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि उनकी बेटी पानी के साथ खेल रही है. एक अन्य तस्वीर में अभिनेत्री जेट स्की पर बैठी नजर आ रही हैं. जबकि अन्य तस्वीरों में प्रियंका और बेटी मालती साथ में नजर आ रही हैं.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, " जिंदगी को खुलकर जीना ही 2025 के लिए मेरा लक्ष्य है. खुशी, आनंद और शांति हो. हम सभी को इस नए साल में बहुत कुछ मिले. अपने परिवार के लिए बहुत आभारी हूं. 2025 की शुभकामनाएं. ऐसी शानदार यादों के लिए शुक्रिया."
प्रियंका चोपड़ा ने नेगेटिव वाइब पर क्या कहा
नए साल की पूर्व संध्या पर प्रियंका ने साझा किया कि कैसे वह उन लोगों को हैंडल करती हैं जिनसे बुरी वाइब्स आती हैं. उन्होंने एक पोस्ट फिर से शेयर किया, जिसमें नकारात्मक ऊर्जा वाले लोगों के साथ कैसे निपटना है, इसके बारे में बताया गया है.
प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उनके पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, जिनमें “हेड्स ऑफ स्टेट” भी शामिल है. इसमें उनके साथ इदरीस एल्बा और जॉन सीना दिखाई देंगे. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है.
फिल्म के बारे में
वह “द ब्लफ” में 19वीं सदी के कैरेबियन समुद्री डाकू की भूमिका भी निभाएंगी. यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन भी फ्लॉवर कर रहे हैं. फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतेन नायडू मुख्य भूमिका में हैं.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.