नई दिल्ली : आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही फैंस का दीवाना बना चुके हैं. अब राजस्थान पुलिस ने इसके मीम पोस्ट का यूज करते हुए लोगों को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी है. अपनी फिल्म के पोस्टर का ऐसा इस्तेमाल होते देख वरुण धवन ने भी राजस्थान पुलिस के इस काम की सराहना की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान पुलिस ने आलिया के पोस्टर को पोस्टर करते हुए लिखा कि अगर ड्रग्स खरीदने के लिए चोरी कर रहे हो? अगर हां तो आप कलंक हो और ड्रग्स के लती बनकर अपनी खुशियों को बर्बाद कर रहे हो. ड्रग्स लेने बंद कर दो नहीं तो एक दिन ड्रग्स तुम्हें खत्म कर देगा. आलिया के पोस्टर पर लिखा फिल्म का डायलॉग हमसे ज्यादा बर्बाद और कोई नहीं इस दुनिया में इस बात पर बिलकुल फिट बैठ रहा है. 


मुंबई पुलिस ने शेयर किया 'गली बॉय' का मजेदार मीम, वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे



राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट को फिल्म के एक्टर वरुण धवन ने रीट्वीट किया है. 


'धड़क' के ट्रेलर पर अब मुंबई पुलिस ने भी ली फिरकी, इस तरह किया लोगों को जागरुक



बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब स्टेट पुलिस के हैंडल से बॉलीवुड की ऐसी मदद ली गई हो. पहले भी मुंबई पुलिस ने हेलमेट पहनने की अपील कुछ इसी अंदाज में की थी. करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें