Churu News: कार और एंबुलेंस में हुई भीषड़ टक्कर, मरीज समेत तीन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2567926

Churu News: कार और एंबुलेंस में हुई भीषड़ टक्कर, मरीज समेत तीन लोगों की मौत

Churu News: जिले के सुजानगढ़ में निजी एंबुलेंस और कार में टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई. एंबुलेंस हार्ट के मरीज को लेकर सीकर जा रही थी. हादसे में हार्ट मरीज और कार ड्राइवर के साथ कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति का निधन हो गया.

Churu News: कार और  एंबुलेंस में हुई भीषड़ टक्कर, मरीज समेत तीन लोगों की मौत
Churu News: जिले के सुजानगढ़ में निजी एंबुलेंस और कार में टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई. एंबुलेंस हार्ट के मरीज को लेकर सीकर जा रही थी. हादसे में हार्ट मरीज और कार ड्राइवर के साथ कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा सुजानगढ़ में सालासर रोड पर लोढ़सर बस स्टैंड के पास गुरुवार देर रात को हुआ.
 
एएसआई तनसुखराम ने बताया- रतनगढ़ निवासी 32 वर्षीय कार ड्राइवर जाकिर मिरासी अपने रिश्तेदार को खुड़ी छोड़कर बालेरा निवासी एक अन्य रिश्तेदार सलीम खान के साथ बालेरा जा रहा था. वहीं एंबुलेंस एक हार्ट मरीज 60वर्षीय महावीर को लेकर सीकर जा रही थी.
 
हार्ट मरीज के अलावा एंबुलेंस में ड्राइवर मनीष पारीक, योगेश शर्मा, दिनेश शर्मा, कमल शर्मा भी मौजूद थे. सुजानगढ़ सालासर रोड पर लोढ़सर बस स्टैंड के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई. हादसे में कार ड्राइवर जाकिर की मौके पर ही मौत हो गई.
 
इसके अलावा कार सवार सलीम खान, हार्ट पेशेंट महावीर, एम्बुलेंस ड्राइवर मनीष, योगेश, दिनेश, कमल घायल हो गए।हादसे की सूचना के बाद आबसर सरपंच गिरधारी लाल, टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीकर अस्पताल भिजवाया गया. जहां सलीम खान और महावीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। शवों को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है. वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Ne
हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news