कॉमेडी, रोमांटिक और संजीदा रोल के बाद, अब राजकुमार राव करना चाहते हैं यह रोल!
राजकुमार राव ने कहा है कुछ ऐसा जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे, जल्द मार-धाड़ करते आ सकते हैं नजर
नई दिल्ली. आज के दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री में राजकुमार राव एक ऐसा नाम है जिसने कॉमेडी, रोमांटिक और संजीदा हर तरह के रोल में खुद को खरा साबित किया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि राजकुमार राव का सपना अब भी अधूरा ही है. क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपने मन की बात कहते हुए ऐसी बात कही है जिसके बाद कहा जा सकता है कि जल्द ही राजकुमार राव का एक दम नया अवतार फैंस के सामने आने वाला है.
बात दरअसल यह है कि हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए से हुई बातचीत में राजकुमार राव ने कहा कि उन्हें किसी ने अबतक एक्शन फिल्म की पेशकश नहीं की है. जबकि उन्हें बचपन से एक्शन पसंद है और वह बहुत कम उम्र में तायक्वोंडो सीखना शुरू कर दिया था. उम्मीद है कि वह जल्द ही किसी फिल्म में अपने इस पक्ष को स्क्रीन पर दिखाएंगे. राव ने कहा, 'लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है कि मुझे मार्शल आर्ट बहुत अच्छे से आता है. लेकिन अब तक मुझे जितने वैरायटी रोल मिले हैं तो शायद जल्दी ही मुझे कोई अच्छी एक्शन फिल्म कोई ऑफर कर दे.'
राजकुमार राव ने कहा कि उन्होंने ताइक्वोंडो और मार्शल आर्ट दोनों की ट्रेनिंग ली है इतना ही नहीं उन्होंने एक्टिंग फील्ड में आने के पहले डांस की ट्रेनिंग भी ली है. वह कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि मैंने नृत्य सीखा क्योंकि यह मेरी अभिनय में मदद करता है. यह आपको एक्टिंग में एक्सप्रेशन जाहिर करने में मदद करता है. किसी दिन मैं एक ऐसी फिल्म जरूर करूंगा जो मेरे इस पक्ष को प्रदर्शित करने में सक्षम हो.'
बता दें कि राव वर्तमान में 'मेड इन चाइना' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके बाद वह 2019 में 'इमली' पर काम शुरू करेंगे. 'मेड इन चाइना' में वह एक संघर्षरत गुजराती व्यवसायी की भूमिका में नजर आएंगे, इसके बारे में वह कहते हैं, 'यह एक गुजराती व्यवसायी की असामान्य कहानी है जो एक अपराधी बन जाता है. हम सभी के पास सपने हैं और हम सभी इन्हें पूरा करने की दौड़ में हैं, इस फिल्म में ऐसे ही इंसान की कहानी है. इसके लिए मैंने गुजराती संस्कृति, भाषा और अन्य पहलुओं को सीखा है.'