फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी घटना, भागकर किया था खुद का बचाव
Trending Photos
नई दिल्ली. बॉलीवुड में पिछले दिनों एक आंधी कर तरह आया #MeToo अभियान अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां कुछ दिन पहले तक इस मूमेंट में सुभाष घई, विकास बहल, और साजिद खान जैसे बॉलीवुड के कई बड़े नाम सामने आए वहीं अब भी यह सिलसिला धीरे-धीरे ही सही जारी तो है ही. अब #MeToo में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान ने बॉलीवुड का डार्क फेस सामने रखा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आज की सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां और जाने-माने फिल्ममेकर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान के रेप की कोशिश हो चुकी है.
आज अपनी जन्मदिन के मौके पर सोनी ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है. द क्विंट से हुई बातचीत में सोनी ने बताया कि वह भाग्यशाली रही कि उनके साथ कुछ बहुत गलत नहीं हो सका लेकिन हैरेस्मेंट तो उन्होंने भी झेला है. सोनी राजदान ने एक घटना सुनाते हुए कहा, 'जब यह घटना हुई मैं फिल्म की शूटिंग के सेट पर थी और किसी ने मेरे साथ रेप करने की कोशिश की लेकिन मैं किस्मत वाली थी और वह इंसान अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका.'
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट क्यों नहीं की, तो वह बोलीं, 'आप जानते हैं कि उस दौरान मैं ज्यादा बोलने वालों में से नहीं थी, और वास्तव में अब अजीब लगता है, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं अपना मुंह खोला होता तो वह व्यक्ति बहुत सारी समस्याओं में फंस जाऐगा. इतना ही नहीं उसका परिवार और छोटे बच्चे मेरी आंखों के सामने नजर आ रहे थे, उस समय मैंने भी सोचा कि ठीक है, कुछ भी ऐसा हुआ नहीं जिससे कोई नुकसान हुआ हो इसलिए मैंने कहीं कोई शिकायत नहीं की. लेकिन उस घटना के बाद से मैंने उस इंसान से बात नहीं की न ही कभी कोई संपर्क रखा.'
इस बारे में आगे बात करते हुए सोनी कहती हैं, 'लेकिन मुझे नहीं पता कि आज ऐसा होता, तो मैं शायद चुप रहती. मैं भी शायद आज शिकायत करने का ही फैसला लेती.' उन्होंने आलोक नाथ के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका व्यवहार हमेशा से संदिग्ध रहा है. उन्होंने कहा, 'मैंने कई बार उन्हें नोटिस कियसा है कि वह नशे में आने के बाद बहुत बदल जाते थे, याद है कि वह एक बार मुझे भी लंबे समय तक घूरते रहे थे.'