शाहरुख खान को दाऊद इब्राहिम के रोल में कास्ट करना चाहते थे राम गोपाल वर्मा, लेकिन...
Ram Gopal Varma on Shah Rukh Khan: राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि वह चाहते थे कि शाहरुख खान `कंपनी` में दाऊद इब्राहिम की भूमिका निभाएं. फिर उन्होंने बताया कि वह शाहरुख से मिले, वह एक्साइटेड थे. वह दाऊद के लिए शाहरुख को चाहता था. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि राम गोपाल वर्मा ने शाहरुख खान को इस रोल के लिए कास्ट ना करके अजय देवगन को किया.
Ram Gopal Varma on Shah Rukh Khan: डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में यह शेयर करके सभी को हैरान कर दिया कि 2002 की गैंगस्टर फिल्म 'कंपनी' के लिए उनके शुरुआती कास्टिंग विचारों में अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय शामिल नहीं थे. इसके बजाय उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भूमिका के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया था. रामगोपाल वर्मा मूल रूप से वह चाहते थे कि अभिषेक बच्चन छोटा राजन पर आधारित चरित्र को निभाएं. इसके अलावा रामगोपाल वर्मा ने कमल हासन (Kamal Haasan) को उस भूमिका में लेने पर भी विचार किया, जो अंततः मोहनलाल (Mohanlal) ने निभाई थी.
फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अपने यूट्यूब चैलन पर फिल्म 'कंपनी' (Company) को लेकर कई खुलासे किए. इस दौरान फिल्ममेकर ने बताया कि वह दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की भूमिका के लिए शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते. वह अजय देवगन (Ajay Devgn) के मलिक वाले रोल में शाहरुख को लेना चाहते थे.
'मेरी उनसे सिर्फ एक मुलाकात हुई थी, लेकिन मैंने उनसे बात नहीं की'
रामगोपाल वर्मा ने कहा, ''एक समय मैं शाहरुख को चाहता था. मैं शाहरुख से मिला, वह एक्साइटेड थे. मैं दाऊद के लिए शाहरुख को चाहता था. लेकिन मुझे लगा कि वह बहुत हाइपर हैं. उनकी एनर्जी, वह जिस तरह हैं... यही लोग पसंद करते हैं. मैंने सोचा दाऊद को बहुत कम हिलने-डुलने वाला और बहुत ही शांत हो- मैंने सोचा कि यह स्क्रीन पर बहुत अजीब लगेगा. यही कारण था कि मैंने आगे बात नहीं की. मेरी उनसे सिर्फ एक मुलाकात हुई थी, लेकिन मैंने उनसे बात नहीं की, क्योंकि मुझे लगा कि उनकी बॉडी लेंग्वेज उस भूमिका के लिए गलत है.''
'शाहरुख एक कलाकार हैं. वह हाइपर एक्टिव हैं'
फिल्ममेकर ने आगे कहा, ''एक एक्टर होता है और एक कलाकार होता है. शाहरुख एक कलाकार हैं. वह हाइपर एक्टिव हैं, जो दर्शकों को उनका फेवरेट बनाते हैं. तो, यह आलसी आदमी, जो पीछे बैठा है... यह अजय देवगन की स्वाभाविक बॉडी लेंग्वेज है. तो, तभी मुझे लगा कि अजय इस भूमिका के लिए ज्यादा ठीक हैं, और तभी ऐसा हुआ.''
'वहां भी मुझे वही दिक्कत महसूस हुई, जो शाहरुख के साथ थी'
अपनी फिल्म 'कंपनी' में चंदू और मुंबई पुलिस कमिश्नर के किरदार के लिए कास्टिंग पर बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा, ''शुरुआत में मैं वास्तव में उस भूमिका के लिए कमल हासन से संपर्क करना चाहता था. मैं उनसे भी मिला. लेकिन वहां भी मुझे वही दिक्कत महसूस हुई, जो शाहरुख के साथ थी. एक यथार्थवादी फिल्म में उनका स्वाभाविक स्टारडम खत्म हो जाएगा. इस वजह से मैंने अपना मन बदल लिया और फिर मैंने मोहनलाल से संपर्क किया.''