बिजनेस कनेक्ट से बनेगा आत्मनिर्भर बिहार, निवेश और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में मिलेगा अवसर: जयराम विप्लव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2564126

बिजनेस कनेक्ट से बनेगा आत्मनिर्भर बिहार, निवेश और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में मिलेगा अवसर: जयराम विप्लव

Bihar Business Connect 2024: राजधानी पटना में 19 और 20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन होने वाला है. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि यह आयोजन राज्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और देश के औद्योगिक मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. 

बिजनेस कनेक्ट से बनेगा आत्मनिर्भर बिहार, निवेश और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में मिलेगा अवसर: जयराम विप्लव

Bihar Business Connect 2024: पटना में 19 और 20 दिसंबर को आयोजित होने वाले 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024' को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं. यह कार्यक्रम बिहार को निवेश और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर प्रदान करेगा. इस आयोजन में 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, केंद्रीय और राज्य सरकार के अधिकारी, प्रमुख उद्योगपति और निवेशक हिस्सा ले रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा, "यह आयोजन बिहार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और देश के औद्योगिक मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा." उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिनसे न केवल आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी बल्कि लाखों रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

ये भी पढ़ें: डेटा खपत में 15 गुना वृद्धि, बुनियादी ढांचे पर हुए बड़े काम : राज्य मुख्य सचिव

उद्देश्य बिहार को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाना
जयराम ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बिहार को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाना और राज्य के MSME सेक्टर, कृषि-आधारित उद्योग, टेक्सटाइल, चमड़ा और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में 80 देशों के निवेशक, भारत सरकार के 10 से अधिक केंद्रीय मंत्रालय, देश-विदेश के उद्योगपतियों और चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य आदि सम्मिलित होंगे.

बिहार सरकार का लक्ष्य
जयराम विप्लव ने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य है कि अगले 5 वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित करना है. कार्यक्रम के जरिए 25 प्रमुख उद्योगों में निवेश की संभावना तलाशी जाएगी. कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी और निवेश के माध्यम से आर्थिक सुधार की संभावना है. राज्य में कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं घोषित की जाएगी.

आयोजन 'आत्मनिर्भर भारत' की सफलता का प्रतीक
जयराम ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" अभियान की सफलता का प्रतीक है. नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में NDA की सरकार ने हमेशा बिहार के समग्र विकास को प्राथमिकता दी है, और यह सम्मेलन उन प्रयासों को और मजबूत करेगा. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 सिर्फ एक निवेशक सम्मेलन नहीं है, यह बिहार के आर्थिक पुनर्जागरण का प्रतीक है.  

ये भी पढ़ें: बिहार का साइबर एक्सपर्ट गूगल में भी ढूंढ़ चुका है बग, नीतीश सरकार से चाहता है तारीफ

विकसित राज्यों की तालिका में टॉप 5 होगा बिहार 
उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी के साथ आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे रोड, एयरपोर्ट, रेलवे, इलेक्ट्रिसिटी, ड्राई पोर्ट, लॉजिस्टिक्स ,आईटी और स्किल एजुकेशन आदि में वृद्धि और विस्तार हुआ है. उसने बिहार में उद्योगों के विकास का मार्ग सुगम बनाया है. डबल इंजन की सरकार बिहार को भी 2047 तक विकसित राज्यों की तालिका में टॉप 5 पर ले जाएगी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news