जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं 'गली बॉय' उनकी अब तक की सबसे सफल फिल्म मानी जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली : वेलेटांइन डे के दिन रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' ने तीन दिन में ही 50 करोड़ की कमाई करके लोगों के दिल पर अपनी छाप छोड़ दी है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं 'गली बॉय' उनकी अब तक की सबसे सफल फिल्म मानी जा रही है. फैंस के अलावा क्रिटिक्स को भी जोया की 'गली बॉय' खूब आई है. फिल्म की कमाई का आकंड़ा बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पांचवें दिन फिल्म की कमाई ने 75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के आकंड़े शेयर करते हुए इसे एक नया बेंच मार्क बताया है. तरण आदर्श ने लिखा कि संडे तक की फिल्म 72.45 करोड़ रुपये है और आज ये फिल्म 75 करोड़ का आकंड़ा पार करने में कामयाब रहेगी.
#GullyBoy benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Will cross on Day 5 [Mon]
Will cross lifetime biz of Zoya Akhtar’s #DilDhadakneDo [₹ 76.88 cr] on Day 5 and #ZindagiNaMilegiDobara [₹ 90.27 cr; Zoya’s highest grossing film] in Week 1 itself. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2019
बता दें कि 'गली बॉय' जोया अख्तर के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म होगी. जोया की फिल्म 'दिल धड़कने दो' ने 76.88 करोड़ का कारोबार किया था वहीं फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने ऑल ओवर 90.27 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 'गली बॉय' पांच दिनों में ही इन आंकड़ों को तोड़ आगे बढ़ रही है. इस फिल्म की बढ़त देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म इस हफ्ते 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
Box Office Collection: 'गली बॉय' ने ऐसा चलाया रैप का स्वैग, तीन दिन में कमाई हुई 50 करोड़ के पार
बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छा करोबार कर लिया था. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही आठ करोड़ का बिजनेस कर लिया था. वहीं फिल्म रिलीज से पहले ही इसे ट्रेड एनालिस्ट हिट करार दे चुके थे. वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई 'गली बॉय' ने देशभर में प्री-बुकिंग करके कुल 8 करोड़ रुपये कमाए.