तस्वीरों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी रस्टी सी लोकेशन पर अपने मसल्स फ्लॉन्ट करते दिखाई पड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी दाड़ी और बाल बढ़ा रखे हैं और गले में एक काला धागा पहन रखा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी फिल्मों के हिसाब से लुक ट्रांसफॉर्म करने के लिए जाने जाते हैं. 'गली बॉय' (Gully Boy) हो या फिर 'पद्मावत' (Padmavat), 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) हो या फिर 'सिंबा' (Simmba), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी हर एक फिल्म के लिए अपनी फिजीक को ट्रांसफॉर्म किया है. अब उनकी कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं जिनमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी मस्कुलर अंदाज में दिख रहे हैं.
मस्कुलर अंदाज में आए नजर
हालांकि इस बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपना ये ट्रांसफॉर्मेशन किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक एड के लिए किया है. इस एड का वीडियो भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. प्रोटीन और अन्य न्यूट्रीशन प्रोडक्ट बेचने वाली एक कंपनी के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एड शूट किया है और ये ट्रांसफॉर्मेशन भी उन्होंने इसी के लिए किया है.
6 पैक एब्स कर रहे फ्लॉन्ट
तस्वीरों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी रस्टी सी लोकेशन पर अपने मसल्स फ्लॉन्ट करते दिखाई पड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी दाड़ी और बाल बढ़ा रखे हैं और गले में एक काला धागा पहन रखा है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के 6 पैक एब्स काफी कूल लग रहे हैं और अन्य तस्वीरों में वह शॉवर लेते दिखाई पड़ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर (Ranveer Singh) के कई प्रोजेक्ट्स का फैंस को इंतजार है.
इन फिल्मों का है इंतजार
लगातार कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही '83', 'जयेश भाई जोरदार' और 'सर्कस' जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. इनमें से फिल्म '83' तो काफी वक्त पहले तैयार की जा चुकी है लेकिन कोविड के चलते तब इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था. अब सिनेमाघर खुलने के बाद कब इसे रिलीज किया जाएगा वो देखना होगा.
ये भी पढ़ें:उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस की सब हदें, पैंट की बटन-जिप खोलकर पहुंचीं एयरपोर्ट
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें