Ranveer Singh Video: दीपिका की गैरमौजूदगी में इस हसीना से फ्लर्ट करने लगे रणवीर, बताया- इनकी वजह से ही बढ़ रही गर्मी
Ranveer Singh Flirt Video: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में अपनी फिल्म `जयेशभाई जोरदार` (Jayeshbhai Jordaar) को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में वो अपनी फिल्म को प्रमोट करने डीआईडी के मंच पर पहुंचे जहां उन्होंने मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ खूब फ्लर्ट किया.
Ranveer Singh Flirts With Mouni Roy:एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर खबरों में बने हुए हैं. एक्टर आए दिन फिल्म के प्रमोशन की वजह से कहीं ना कहीं स्पॉट हो ही जाते हैं और हाल ही में वो डीआईडी के मंच पर पहुंचे, जहां उनकी नजर एक हसीना पर जाकर टिक गई.
रणवीर की जयेशभाई जोरदार
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के सबसे टैलेंटड एक्टर्स में से एक बन गए हैं. अभिनेता ने अपने लिए एक जगह बनाई है और यह बताने की जरूरत नहीं है कि उनका अभिनय कौशल बेजोड़ है. '83' के बाद रणवीर अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस' में अपना जादू दिखाने के लिए तैयार हैं. रणवीर इन दिनों अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का प्रमोशन कर रहे हैं जो 13 मई को रिलीज होने वाली है.
मौनी पर फिदा रणवीर
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए डीआईडी लिटिल मास्टर्स में नजर आए. उन्होंने मौनी रॉय के साथ एक वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, 'ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह @imouniroy.' वीडियो में रणवीर कहते नजर आ रहे हैं, 'मौनी जी, देश में लू चल रही है, कुछ करो.' अभिनेता ने आगे कहा, 'वैसे भी अगर यहां चीजें बहुत गर्म हो जाती हैं, तो मैं तैयार होकर आया हूं' और एक फायर एक्सटींग्यूशर उठाया.
अतरंगी स्टाइल में दिखे रणवीर
शो में, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने स्टाइल का बरकरार रखते हुए रंग-बिरंगी शर्ट पहनी, जो दिखने में काफी अतरंगी लग रही थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शर्ट की कीमत 90 हजार के आसपास है. दूसरी तरफ मौनी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक और सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं.
रणवीर की फिल्में
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'जयेशभाई जोरदार' में शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी हैं. फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है. इसके अलावा, वह करण जौहर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ दिखाई देंगे. करण जौहर की ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. रणवीर की पाइपलाइन में 'सर्कस' समेत कई और फिल्में भी हैं.
यह भी पढ़ें- मंदिर जाते समय इस एक्ट्रेस की गाड़ी का हुआ ब्रेक फेल, आईं गहरी चोटें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें