Rashid Khan Died: 'आओगे जब तुम' गाना गाकर लोगों के दिलों में तरंग जगाने वाले मशहूर सिंगर राशिद खान (Rashid Khan) का निधन हो गया है. महज 55 की उम्र में राशिद खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राशिद लंबे वक्त से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. राशिद के निधन पर सोशल मीडिया पर फैंस नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं सिंगर अदनाम सामी का भी इस खबर के बाद दिल भर आया. अदनान ने राशिद खान के निधन पर पोस्ट किया है जो मिनटों में वायरल हो रहा है. जानिए सिंगर के निधन पर किस सितारे ने क्या लिखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदनान सामी ने किया ये पोस्ट
अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर सिंगर की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- 'मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा इस खबर पर. मैं हैरान हूं और कुछ भी कहने को नहीं है. सिनेमाजगत को बहुत बड़ा नुकसान है. बेहतरीन सिंगर और शानदार दोस्त...'


 



 


ममता बनर्जी बोलीं- बहुत दर्द में हूं
सिनेमाजगत के इस शानदार और बेहतरीन सिंगर के निधन की खबर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की भी आंखे नम है. मुख्यमंत्री ने शोक जताते हुए कहा- 'ये पूरे देश और संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं बहुत दर्द में हूं. क्योंकि मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि राशिद खान अब नहीं रहे.'
 


सोशल मीडिया पर सैलाब


राशिद खान के निधन की खबर ने फैंस को तोड़कर रख दिया है. हर कोई भारी दिल से सिंगर को नम आंखों से श्रंद्धाजलि सोशल मीडिया पर दे रहा है. आपको बता दें, सिंगर राशिद खान बीते कुछ दिनों से अस्पताल में थे. हर किसी ने उनको उनकी आवाज के लिए जाना. लेकिन असल में उस्ताद राशिद खान संगीत सम्राट बनना ही नहीं चाहते थे. उन्हें कुछ और बनना था. एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र खुद राशिद खान ने किया था. Deccan Chronicle में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राशिद खान क्रिकेटर बनना चाहते थे. वो बचपन से क्रिकेट देखेते थे और बड़े होकर भी इसी क्षेत्र में आना चाहते थे.