THROWBACK: बचपन में Coca Cola के मॉडल थे ऋषि कपूर, अनिल कपूर और बोनी कपूर, राज कपूर-नर्गिस भी करते थे एड!
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्विटर पर कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर करके सनसनी मचा दी है. इन तस्वीरों में जहां कई कपूर्स सुपरस्टार का बचपन है वहीं नर्गिस और राज कपूर भी नजर आ रहे हैं...
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्विटर पर कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर करके सनसनी मचा दी है. आपने वैसे तो कई #THROWBACK फोटोज देखी होंगी लेकिन यहां आज ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की वॉल पर जो तस्वीरें दिख रही हैं उनमें बॉलीवुड के कई सीनियर एक्टर, डायरेक्टर और एक्ट्रेस का बचपन नजर आ रहा है.
इन तस्वीरों में जहां कई कपूर्स सुपरस्टार का बचपन है वहीं नर्गिस (Nargis) और राज कपूर (Raj Kapoor) भी नजर आ रहे हैं. जी हां! ऋषि कपूर ने कल देर रात एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की जिसमें कई बच्चे कोका कोला की बॉटल लिए नजर आ रहे हैं. लेकिन गौर से देखने पर आपको पता लगेगा कि ये कोई और नहीं बल्कि खुद ऋषि कपूर, बोनी कपूर और अनिल कपूर हैं. देखिए यह फोटो...
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Tweet) ने इस फोटो को शेयर करने के साथ-साथ यह बताया है कि यह कोका-कोला (Coca Cola) के ओरिजनल विज्ञापन की फोटो है.
इस तस्वीर पर अभी लोग अपने चौंकने वाले रिएक्शन दे ही रहे थे कि उन्होंने आज सुबह कुछ ही देर पहले एक और तस्वीर शेयर करके लोगों को हैरत में डाल दिया. क्योंकि यह दूसरी #THROWBACK तस्वीर भी उसी दौर की है. लेकिन इसमें उस दौर की सुपरस्टार जोड़ी नजर आ रही है. जी हां! इस तस्वीर में राज कपूर और नर्गिस कोका कोला का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं. देखिए यह तस्वीर...
इस तस्वीर के साथ ऋषि कपूर ने कैप्शन में लिखा है, 'कोका कोला के साथ एक और जनरेशन'. इस तस्वीर में नर्गिस काफी प्यारी स्माइल दे रही हैं वहीं राज कपूर बेहद कूल मूड में नजर आ रहे हैं.