देव आनंद के जन्मदिन पर ऋषि कपूर हुए इमोशनल, शेयर किया 46 साल पुराना किस्सा!
Advertisement
trendingNow1578287

देव आनंद के जन्मदिन पर ऋषि कपूर हुए इमोशनल, शेयर किया 46 साल पुराना किस्सा!

बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ गुजरे जमाने के सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) की जबरदस्त बॉन्डिंग थी, आज देव साहब के जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने काफी पुराना वाकया याद किया है... 

देव आनंद के साथ ऋषि कपूर, फोटो साभार: Twitter@RishiKapoor

नई दिल्ली:  इंडियन सिनेमा के लेजेंड रहे देव आनंद (Dev Anand) का आज 97 जन्मदिन है. इस मौके पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने उन्हें काफी खास तरीके से याद किया है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ गुजरे जमाने के सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) की जबरदस्त बॉन्डिंग थी, आज देव साहब के जन्मदिन पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने काफी पुराना वाकया याद किया है.

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले ऋषि ने देव आनंद (Dev Anand) के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ-साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है. ये तस्वीरें और नोट पर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं... 

इस पोस्ट में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने लिखा है, ''एवरग्रीन स्टार देव आनंद (Dev Anand) साहब को उनके 97वें जन्मदिन पर मेरा सल्यूट. उनके जैसा स्टाइल आइकन और दिल से हमेशा जवां रहने वाला इंसान आज तक नहीं देखा. 1973 में मेरी पहली फिल्म 'बॉबी' रिलीज होने के बाद वो मुझे स्टारडस्ट मैगजीन की पार्टी में मिले थे. उन्होंने वहां मुझसे कहा था, 'हम जैसे नौजवानों को साथ में फिल्म करनी चाहिए.' उनका आत्मविश्वास कमाल का था.''

इस लंबी पोस्ट के साथ ही ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक दूसरी पोस्ट में देव आनंद (Dev Anand) के साथ अपनी अलग-अलग मौकों की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर देव आनंद (Dev Anand) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बीच की बॉन्डिंग को समझा जा सकता है. देखिए यह तस्वीरें...

बता दें कि एवरग्रीन स्टार देव आनंद (Dev Anand) का असली नाम धर्मदेव पिशोरिमल आनंद था. उनका जन्म 26 सितंबर 1923 को पंजाब में हुआ था. साल 2011 में 88 वर्ष की उम्र में लंदन में उनका निधन हो गया था.

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Trending news