नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके वीडियो काफी मजेदार होते हैं और इन वीडियोज से लोगों का मनोरंजन भी होता है. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे


बॉलीवुड की फेमस जोड़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड में कुछ कपल्स ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं. इन कपल्स में ही रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख (Riteish Deshmukh and Genelia Deshmukh) भी शुमार हैं. रितेश- जेनेलिया की गिनती बॉलीवुड के क्यूट एंड स्वीट कपल्स में होती है, जो सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियोज शेयर करते हैं.


रितेश की कार ले गई जेनेलिया


इस बीच रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक कार को तेजी से पीछे से आर रही दूसरी कार टक्कर मार देती है. इसके बाद खिड़की के पास खड़े रितेश- जेनेलिया के दोनों बच्चे कहते हैं- 'बाबा आई आली.'बता दें कि वीडियो में जो कार एक्सीडेंट का क्लिप दिख रहा है वो किसी फेमस वायरल वीडियो का हिस्सा है.


 



 


रितेश का टूटा दिल


वीडियो यही खत्म नहीं होता है और दोनों बच्चे रितेश (Riteish Deshmukh) से आकर कहते हैं- 'वो आपकी कार लेकर गई थीं.' ये सुनते ही स्क्रीन पर रितेश के लिए लिखा आता है- वो मेरी कार लेकर गई थीं. इसके बाद कार क्रैश की आवाज आती है और बैकग्राउंड में फिल्म ओम शांति ओम का गाना 'जग सूना सूना लागे रे' बजने लगता है. इस फनी वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.


VIDEO



यह भी पढ़ें- Karisma Kapoor ने इस गाने में बदले थे 30 कपड़े, क्या आप जानते हैं इस सॉन्ग का नाम?


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें