नई दिल्ली: बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर अपने फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' के छटवें सीजन से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इस शो में करण जौहर अपने खास अंदाज में सेलेब्स के दिलों की बात निकलवाते नजर आएंगे. अगले हफ्ते प्रसारित होने वाले एपिसोड में करण के साथ सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान नजर आने वाली हैं. शो के प्रोमो वीडियो में पिता और बेटी अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते हुए दिख रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होस्ट करण जौहर ने जब सैफ अली खान से करीना कपूर के जिम लुक को लेकर सवाल किया. जवाब में सैफ बोलते हैं, 'जब करीना जिम के लिए जाती हैं तो मैं बेडरूम में उनके जिम लुक का क्लोज अप लुक ले लेता हूं.' इसके बाद करण पूछते हैं कि आप उनको निकलने से पहले चेक करते हैं ? तपाक से सैफ कहते हैं, ''बिल्कुल, मैं उनको जाते और आते वक्त चेक करता हूं.'' यह सुनकर सारा अली खान अपने कान बंद कर लेती हैं. हालांकि, इसके बाद टॉपिक बदलते हुए करण ने सारा को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए.



इस बॉलीवुड एक्टर संग करना चाहती हैं शादी
शो के प्रोमो वीडियो में करण जौहर ने जब सैफ अली खान से पूछा कि वे बेटी सारा के व्बॉयफ्रेंड से कौन-कौन से सवाल पूछना चाहेंगे ? जवाब में सैफ कहते हैं पॉलिटिकल व्यूज और ड्रग्स के बारे में पूछना चाहूंगा. सारा कहती हैं कि वे रणवीर कपूर से शादी करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें डेट नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. इसी बीच तपाक से सैफ ने कहा, अगर आपके पास पैसे हैं तो सारा को ले जा सकते हैं. इस पर सारा तुरंत सैफ से कहती हैं, ''आपको यह सब कहना बंद करना होगा. ये सब गलत है.''


यह भी पढ़ें- VIDEO: जम रही है सारा अली खान और सुशांत सिंह की जोड़ी, देखें फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर
दरसअल, मनी की बात सैफ ने इसलिए कही क्योंकि करण जौहर ने ही उनसे कहा था कि वे सारा के व्बॉयफेंड से मनी के बारे में सवाल कर सकते हैं. अगले हफ्ते आने वाले इस एपिसोड में सैफ और सारा से एक-दूसरे के कई राज शेयर करने की उम्मीद है. जैसे, वे एक दूसरे के बारे में क्या पसंद करते हैं ? उनकी कौन सी आदतें एक-दूसरे को परेशान करती हैं..?


पिता सैफ के सामने सारा अली खान का खुलासा
अपने करियर की शुरुआत कर रही सारा से करण उनकी हर चीज के बारे में सवाल पूछने वाले हैं. जैसे सैफ के सामने ही करण यह भी पूछने से गुरेज नहीं कर रहे कि जब उनके मम्मी-पापा की  शादी टूटी तो उनकी परवरिश में क्या बदलाव आया? इसके अलावा उनसे उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान और भाई तैमूर अली खान के साथ संबंधों को लेकर भी कई सवाल इस शो में सामने आने वाले हैं.


बता दें कि सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनको एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट देखा जाएगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसी साल 7 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें