सलमान ने शेयर किया `भारत` फिल्म का पोस्टर, बोले- `इससे ज्यादा रंगीन है मेरी जिंदगी`
सलमान ने अपनी इस फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज किया है. इस पोस्टर की खास बात ये है कि इसमे सलमान बुजुर्ग लुक में दिख रहे हैं.
नई दिल्ली : सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और पसंदीदा एक्टर हैं. उनकी फैन फॉलोइनिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. सलमान खान की अपकमिंग 'भारत' ईद पर रिलीज होने वाली है. सलमान के फैंस को उनकी ईद रिलीज फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. 'भारत' का निर्माण डायरेक्टर अली अब्बास जफर कर रहे हैं. आज सलमान ने अपनी इस फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज किया है. इस पोस्टर की खास बात ये है कि इसमे सलमान बुजुर्ग लुक में दिख रहे हैं.
सलमान खान ने अपने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा कि जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी पर है, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है. इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगी. इसी के साथ सलमान ने फिल्म की टीम कैटरीना कैफ, अली अब्बास जफर, अतुल अग्निहोत्री, भूषण कुमार, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और तब्बू को टैग किया है.
कैटरीना कैफ ने शेयर की सलमान खान के साथ PHOTO, खत्म हुई 'भारत' की शूटिंग
Video: सलमान खान ने फिर दिखाया अपना फिटनेस प्रेम, फैंस से कहा 'Being Strong'
साउथ कोरियन फिल्म की रीमेक है 'भारत'
बता दें 'भारत' साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिन्दी रीमेक है. फिल्म 'ओड टू माई फादर' में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े परदे पर पेश किया गया था. फिल्म 'भारत' में भी कुछ ऐसा ही दिखाया जाएगा, जिसमें सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजादी के बाद से लेकर अब तक का समय बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. फिल्म में दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.